Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

How To Keep House Fresh During Vacation: सोचिए, आप अपनी फैमिली के साथ किसी बढ़िया जगह घूमकर लौटे हैं, दिल खुश है, मूड एकदम फ्रेश है. लेकिन जैसे ही घर का दरवाजा खोलते हैं, अंदर से एक अजीब सी बदबू आपका स्वागत करती है. सारा मजा किरकिरा हो जाता है. वैसे तो घर में घुसते ही खुशबू और सुकून मिलना चाहिए, पर बदबू से भरा माहौल सब खराब कर देता है. कई बार ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि हम घर से निकलते वक्त कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते. दरअसल सिंक और ड्रेन की बदबू से छुटकारा पाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको एक छोटा सा तरीका अपनाना होगा. इसके लिए ना तो कोई महंगा प्रोडक्ट चाहिए, ना कोई बड़ा झंझट. सिर्फ एक ग्लास और एक पेपर शीट से आप अपने घर को उन बदबूदार गैसों से बचा सकते हैं, जो लंबे समय तक खाली पड़े घर में पाइपलाइन से निकलकर कमरे में फैल जाती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों होता है? और एक ग्लास और पेपर से क्या होगा? चलिए आपको आसान भाषा में समझाते हैं ताकि अगली बार आप भी यह तरीका जरूर आजमा सकें और छुट्टी से लौटकर बदबू नहीं बल्कि फ्रेशनेस पाएं.

कैसे बनती है बदबू घर में जब आप छुट्टी पर होते हैं?
आपके घर के हर सिंक या ड्रेन के नीचे एक पाइप होता है जो यू शेप में मुड़ा रहता है. इसे साइफन या ट्रैप कहते हैं. इसमें थोड़ा पानी हमेशा जमा रहता है, यही पानी बदबूदार गैसों को आपके घर में घुसने से रोकता है. लेकिन जब आप कई दिनों तक घर पर नहीं होते, खासकर गर्मी में, तो यह पानी धीरे-धीरे सूख जाता है. जैसे ही यह पानी खत्म हुआ, वो गैसें जिन्हें पाइप में रोका गया था, सीधा आपके किचन या बाथरूम में घुस जाती हैं. फिर आप छुट्टी से लौटकर दरवाजा खोलते हैं और सीधे नाक पर हाथ रखना पड़ता है.

सिंपल ट्रिक, ग्लास और पेपर वाला जुगाड़
अब बात करते हैं उस आसान जुगाड़ की जो आपको इस बदबू से बचाएगा. घर छोड़ने से पहले अपने किचन और बाथरूम के हर सिंक में एक पेपर शीट रखें और उसके ऊपर एक ग्लास पानी से भरकर उल्टा रख दें. यानी ग्लास उलटा करके पेपर पर रखिए. इससे क्या होगा?

1. पेपर सिंक को ढक देगा और ग्लास उसका वजन बढ़ाएगा.

2. इससे सिंक पूरी तरह एयरटाइट हो जाएगा.

3. पानी धीरे-धीरे सूखने के बजाय उसमें बना रहेगा और गैसें ऊपर नहीं आएंगी.

1. छुट्टी पर निकलने से पहले अपने सारे सिंक में थोड़ी देर तक पानी चला लें ताकि ट्रैप अच्छे से भर जाए.

2. अगर आपका कोई सिंक अक्सर धीमे ड्रेन होता है तो उसे ठीक करवाकर ही जाएं, क्योंकि जमे हुए कचरे से भी बदबू आने लगती है.

3. अगर आप अक्सर लंबी छुट्टियों पर जाते रहते हैं या आपका घर ज्यादा गर्म जगह पर है, तो समय-समय पर सिंक में गर्म पानी डालें.

4. हफ्ते-दस दिन में एक बार इको-फ्रेंडली क्लीनर डालकर पाइप को साफ कर सकते हैं, इससे अंदर की गंदगी नहीं सड़ेगी.

छुट्टी से लौटकर खुशबूदार घर पाएं
छोटे-छोटे कदम आपको बड़ी परेशानी से बचा सकते हैं. छुट्टियों पर जाएं तो दिल खोलकर मस्ती करें और जब लौटें तो आपका घर भी वैसा ही महका हुआ मिले. अब अगली बार जब भी छुट्टी प्लान करें, तो यह ग्लास और पेपर वाला तरीका जरूर ट्राय करें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment