Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Milla Magee Miss World Controversy : 24 साल की मिला मैगी ने पिछले साल मिस इंग्लैंड का खिताब जीता था. वे 7 मई को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भारत आई थीं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्रतियोगिता छोड़ दी और …और पढ़ें

‘वेश्या जैसा लगा जब…’ मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट ने शो छोड़ते ही सुनाई दर्द भरी दास्तां, बोलीं-  ‘सहन नहीं सकती थी’

नई दिल्ली: मिस इंग्लैंड का खिताब जीत चुकी ब्यूटी क्वीन मिला मैगी विवादित बयान देकर लाइमलाइट में आ गई हैं. वे भारत में मिस वर्ल्ड की दौड़ में शामिल हुई थीं, लेकिन अचानक प्रतियोगिता से खुद को बाहर कर लिया. मिला मैगी ने आयोजकों पर शोषण करने का आरोप मढ़ा है. 24 साल की मिला मैगी ने अचानक प्रतियोगिता छोड़ने की वजह ‘निजी’ बताई थी, लेकिन अब उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रतियोगिता को दकियानूसी बताया. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मिला मैगी पहली मिस इंग्लैंड हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 74 साल के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट छोड़ा है. मैगी ने ‘द सन’ को बताया कि वे वहां बदलाव लाना चाहती थीं, लेकिन हमें परफॉर्म करने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ा.’ मैगी ने कहा कि उन्हें वेश्या जैसा महसूस हुआ. वे नैतिक आधार पर इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन सकती थीं. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मिला मैगी ने कथित तौर पर अमीर स्पॉन्सरों के सामने परेड करने के बाद आवाज उठाने का फैसला किया था. मैगी ने खुलासा किया कि कंटेस्टेंट को भारी मेकअप के साथ सुबह से रात तक इवनिंग गाउन में रहने का निर्देश दिया गया था, ताकि वे प्रतियोगिता को सपोर्ट करने वाले अमीर स्पॉन्सरों को आकर्षित कर सकें. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ली ने कहा, ‘हमें यह ऐलान करते हुए खेद हो रहा है कि मिला मैगी निजी कारणों से यूके लौट आई हैं. हम उनके निर्णय का पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. सेहत को सबसे ज्यादा तवज्जो मिलनी चाहिए.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

ब्यूटी क्वीन ने ‘द सन’ को बताया, ‘यह बहुत गलत है. हर मेज पर छह मेहमानों के लिए दो लड़कियां मौजूद थीं. हमसे पूरी शाम उनके साथ बैठने और उनका मनोरंजन करने की उम्मीद की जा रही थी. मुझे यकीन नहीं हुआ. मुझे यह बहुत गलत लगा. मैं यहां लोगों के मनोरंजन के लिए नहीं आई थी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मिस इग्लैंड ने आगे कहा, ‘मिस वर्ल्ड के मूल्य एक-समान होने चाहिए, लेकिन यह पुरानी और कहीं अतीत में फंसी हुई है. उन्होंने मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया.’ उन्होंने अपने हक की बात करने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि मर्दों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मैगी 7 मई को पब्लिसिटी इवेंट के लिए हैदराबाद गई थीं और 16 मई को निजी कारणों से प्रतियोगिता से हट गईं. वे आगे कहा, ‘दुनिया के सभी ताज कुछ भी नहीं हैं, अगर आप अपनी आवाज उठाकर बदलाव नहीं ला सकते. मैं बदलाव लाने, बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने, शायद युवाओं को प्रेरित करने के लिए गई थी. कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद को उस हालात में पाऊंगी. हमें इन लोगों को खुश करने और परफॉर्म करने वाले बंदरों की तरह बैठने के लिए वहां रखा गया था. मैं इसे सहन नहीं कर सकी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

Miss World controversy, Miss England, Milla Magee, beauty pageant exploitation, beauty pageant criticism, Milla Magee alleagation against Miss World controversy

मैगी ने यह भी खुलासा किया कि शो के 109 फाइनलिस्टों को ‘उबाऊ’ होने के लिए डांटा गया था. उन्होंने ऑफिशियल के बर्ताव को ‘अपमानजनक’ कहा, मानो वह बच्चों से बात कर रही हो, न कि एडल्ट महिलाओं से. वे आखिर में कहती हैं, ‘यह एक छोटी घटना थी लेकिन इससे पता चला कि वे हमारे बारे में वाकई में क्या सोचते थे और हमें कितनी कम इज्जत दी जा रही थी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

homeentertainment

‘वेश्या जैसा लगा जब…’ मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट ने शो छोड़ते ही सुनाई आपबीती

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment