[ad_1]
Last Updated:
Milla Magee Miss World Controversy : 24 साल की मिला मैगी ने पिछले साल मिस इंग्लैंड का खिताब जीता था. वे 7 मई को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने भारत आई थीं, लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्रतियोगिता छोड़ दी और …और पढ़ें

नई दिल्ली: मिस इंग्लैंड का खिताब जीत चुकी ब्यूटी क्वीन मिला मैगी विवादित बयान देकर लाइमलाइट में आ गई हैं. वे भारत में मिस वर्ल्ड की दौड़ में शामिल हुई थीं, लेकिन अचानक प्रतियोगिता से खुद को बाहर कर लिया. मिला मैगी ने आयोजकों पर शोषण करने का आरोप मढ़ा है. 24 साल की मिला मैगी ने अचानक प्रतियोगिता छोड़ने की वजह ‘निजी’ बताई थी, लेकिन अब उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रतियोगिता को दकियानूसी बताया. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मिला मैगी पहली मिस इंग्लैंड हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 74 साल के इतिहास में पहली बार कंटेस्टेंट छोड़ा है. मैगी ने ‘द सन’ को बताया कि वे वहां बदलाव लाना चाहती थीं, लेकिन हमें परफॉर्म करने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ा.’ मैगी ने कहा कि उन्हें वेश्या जैसा महसूस हुआ. वे नैतिक आधार पर इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन सकती थीं. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मिला मैगी ने कथित तौर पर अमीर स्पॉन्सरों के सामने परेड करने के बाद आवाज उठाने का फैसला किया था. मैगी ने खुलासा किया कि कंटेस्टेंट को भारी मेकअप के साथ सुबह से रात तक इवनिंग गाउन में रहने का निर्देश दिया गया था, ताकि वे प्रतियोगिता को सपोर्ट करने वाले अमीर स्पॉन्सरों को आकर्षित कर सकें. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ली ने कहा, ‘हमें यह ऐलान करते हुए खेद हो रहा है कि मिला मैगी निजी कारणों से यूके लौट आई हैं. हम उनके निर्णय का पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. सेहत को सबसे ज्यादा तवज्जो मिलनी चाहिए.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

ब्यूटी क्वीन ने ‘द सन’ को बताया, ‘यह बहुत गलत है. हर मेज पर छह मेहमानों के लिए दो लड़कियां मौजूद थीं. हमसे पूरी शाम उनके साथ बैठने और उनका मनोरंजन करने की उम्मीद की जा रही थी. मुझे यकीन नहीं हुआ. मुझे यह बहुत गलत लगा. मैं यहां लोगों के मनोरंजन के लिए नहीं आई थी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मिस इग्लैंड ने आगे कहा, ‘मिस वर्ल्ड के मूल्य एक-समान होने चाहिए, लेकिन यह पुरानी और कहीं अतीत में फंसी हुई है. उन्होंने मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया.’ उन्होंने अपने हक की बात करने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि मर्दों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मैगी 7 मई को पब्लिसिटी इवेंट के लिए हैदराबाद गई थीं और 16 मई को निजी कारणों से प्रतियोगिता से हट गईं. वे आगे कहा, ‘दुनिया के सभी ताज कुछ भी नहीं हैं, अगर आप अपनी आवाज उठाकर बदलाव नहीं ला सकते. मैं बदलाव लाने, बेहतर भविष्य बनाने में मदद करने, शायद युवाओं को प्रेरित करने के लिए गई थी. कभी नहीं सोचा था कि मैं खुद को उस हालात में पाऊंगी. हमें इन लोगों को खुश करने और परफॉर्म करने वाले बंदरों की तरह बैठने के लिए वहां रखा गया था. मैं इसे सहन नहीं कर सकी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)

मैगी ने यह भी खुलासा किया कि शो के 109 फाइनलिस्टों को ‘उबाऊ’ होने के लिए डांटा गया था. उन्होंने ऑफिशियल के बर्ताव को ‘अपमानजनक’ कहा, मानो वह बच्चों से बात कर रही हो, न कि एडल्ट महिलाओं से. वे आखिर में कहती हैं, ‘यह एक छोटी घटना थी लेकिन इससे पता चला कि वे हमारे बारे में वाकई में क्या सोचते थे और हमें कितनी कम इज्जत दी जा रही थी.’ (फोटो साभार: Instagram@milla.magee__)
[ad_2]
Source link