[ad_1]
Last Updated:
आमना शरीफ, रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आने के बावजूद, टीवी में सक्सेसफुल हुईं. उन्होंने 2013 में प्रोड्यूसर अमित कपूर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. उनका एक बेटा भी है.

हिंदी सिनेमा हो या टीवी जगत, यहां हर त्योहारों की धूम होती है. सब मिल-जुलकर फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश की लेकिन फ्लॉप रहीं. फिर वह टीवी में सक्सेसफुल हुईं. वह खुद रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती हैं लेकिन उन्होंने शादी हिंदू परिवार में और हिंदू रीति रिवाज से की.

जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका बनीं आमना शरीफ हैं. आमना अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के चलते खूब पॉपुलर रहती हैं. तो चलिए आज आपको इनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाते हैं.

आमना शरीफ के जन्म से ही उनकी कहानी शुरू करते हैं. वह 16 जुलाई 1982 को पैदा हुईं. उनके पिता भारतीय तो मां पारसी-बहरीनी हैं. खुद आमना ने बांद्रा से पढ़ाई लिखाई पूरी की.

आमना शरीफ जब कॉलेज में पढ़ाई लिखाई कर रही थीं तो मॉडलिंग और ऐड्स के कई ऑफर आने लगे थे. बस इस तरह से आमना ने मॉडलिंग का करियर शुरू किया.

आमना शरीफ ने टीवी में एंट्री ली एकता कपूर के बालाजी टेलिफिल्म्स के सीरीयल ‘कहीं तो होगा’ से. इस सीरियल को लिए एकता कपूर को नया चेहरा चाहिए था. ऐसे में जब उन्होंने आमना का ऑडिशन देखा तो वह इंप्रेस हो गई और उन्हें कास्ट कर लिया. इस शो में आमना और राजीव खंडेलवाल नजर आए थे.

एकता कपूर के सीरियल से पहले वह साल 2002 में जंक्शन नाम की एक तमिल फिल्म कर चुकी थीं. हालांकि ये उनके करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.फिर वह आलू चाट, आओ विश करें और एक विलेन जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन फिल्मों में उनका करियर सक्सेसफुल नहीं हो पाया.

वहीं टीवी में आमना ने धाक मजा ली थी. कहीं तो होगा के हिट होने के बाद वह कुमकुम (गेस्ट अपीरियंस), काव्यंजलि, करम अपना अपना, होंगे जुदा न हम और एक थी नायका. हालांकि कसौटी जिंदगी के 2 में वह नेगेटिव रोल से छा गई थीं.

अब आते हैं आमना शरीफ के परिवार पर. साल 2013 में आमना शरीफ ने 27 दिसंबर 2013 में प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की. शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. वह लाल जोड़े में मांग में सिंदूर भरे नजर आई थीं. शादी में संजीदा शेख, करणवीर बोहरा, मौनी रॉय से लेकर शेफाली जरीवाला समेत कई स्टार्स नजर आए थे. अब आमना शरीफ का एक बेटा भी है.

साल 2022 में आमना शरीफ ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आती हैं. उनकी फैमिली कभी नहीं चाहती थी कि वह एक्टिंग और मॉडलिंग में आए. ऐसे में उन्होंने चुनौतियां हमेशा ही फेस की है. बहुत मुश्किल से उन्होंने परिवार को अपने करियर के लिए उन्होंने राजी किया था.
[ad_2]
Source link