[ad_1]
Last Updated:
Arshdeep Singh: भारत ने जब इंग्लैंड का पिछला दौरा किया था तो मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा सरीखे गेंदबाज उसकी बॉलिंग अटैक का हिस्सा थे, लेकिन इस बार बुमराह को अर्शदीप का साथ मिल सकता है.

अर्शदीप सिंह करेंगे टेस्ट डेब्यू?
हाइलाइट्स
- केंट पहुंचे अर्शदीप सिंह ने शुरू की टेस्ट सीरीज की तैयारियां
- 5 मैच की सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट में लय हासिल करने आए
- जसप्रीत बुमराह से अपनी तुलना नहीं चाहते अर्शदीप सिंह
लंदन: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह केंट लौटकर खुश हैं जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली है और इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले वह पारंपरिक प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश में होंगे.
9 वनडे और 63 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके 26 साल के अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के बेहद करीब है. भारतीय टीम 13 जून से भारत ए के खिलाफ केंट में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
अर्शदीप ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘आज के अभ्यास सत्र में मेरा लक्ष्य लय हासिल करना ही था. हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा. आगे हम और बेहतर होते जाएंगे और बल्लेबाजों के लिए गेंद को खेलना आसान नहीं होगा.’
बुमराह से नहीं हो सकती तुलना
अर्शदीप ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने कौशल को निखारने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं गेंद पकड़ता हूं तो मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं. लेकिन सभी को पता है कि जब आपके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह हैं तो तुलना जैसा शब्द तो हो ही नहीं सकता. फोकस इसी पर है कि हम अपने खेल में कैसे निखार लाए और एक दूसरे की, टीम की मदद कैसे करें.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link