Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dulha Dulhan News: महाराष्ट्र के अमरावती के मोर्शी में शादी से एक दिन पहले लापता हुए दूल्हे की लाश कुएं में मिली. जांच में पता चला कि हत्या दुल्हन के प्रेमी ने की थी. आरोपी को पुलिस ने तीन घंटे में गिरफ्तार कर …और पढ़ें

शादी से एक दिन पहले दूल्हा हो गया लापता, दुल्हन का प्रेमी खेल गया खेल, फिर

अमरावती में मोर्शी में शादी से एक दिन पहले लापता. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

  • दूल्हे की लाश शादी से एक दिन पहले कुएं में मिली.
  • दुल्हन के प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर दूल्हे की हत्या की.
  • पुलिस ने आरोपी को तीन घंटे में गिरफ्तार किया.

न्यूज18 मराठी
Maharashtra News:
बाजे बजने वाले थे, बारात निकलने को तैयार थी, लेकिन दूल्हा ही अचानक गायब हो गया. और जब मिला… तो उसकी लाश कुएं में पड़ी थी. महाराष्ट्र के अमरावती से सामने आई इस खौफनाक वारदात ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. शादी के दिन की खुशियां मातम में बदल गईं जब पता चला कि दूल्हे की हत्या उसकी ही होने वाली पत्नी के प्रेमी ने कर दी. शादी के दिन उसका शव एक कुएं में पड़ा मिला.

पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वो और भी चौंकाने वाला था. मृतक युवक की हत्या उसकी होने वाली पत्नी के प्रेमी ने की थी. आरोपी को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई कि उसकी प्रेमिका की शादी किसी और से हो रही है. इसी गुस्से में उसने दूल्हे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, अनोखे कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

शादी से पहले बुलाकर ले गया, फिर कर दी हत्या
मृतक युवक का नाम धरमू मैतीलाल उइके (24) है, जो मोर्शी का रहने वाला था. उसकी शादी 23 मई को मध्य प्रदेश की एक युवती से तय हुई थी. घर में खुशी का माहौल था और मेहमान आने लगे थे. लेकिन 22 मई को धरमू अचानक लापता हो गया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शादी वाले दिन यानी 23 मई को धरमू का शव शिरखेड थाना क्षेत्र के कवथल शेत शिवार गांव में एक कुएं से मिला. शव को बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था. पुलिस को मौके पर एक भारी पत्थर भी मिला जिससे हत्या की गई थी.

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की शादी से था नाराज
पुलिस ने जांच तेज की और सिर्फ तीन घंटे में हत्या के आरोपी दयाराम वरथी (34) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का रहने वाला है और मृतक की होने वाली पत्नी से उसका अफेयर था. दयाराम ने शादी से पहले पटाखे लाने का बहाना बनाकर धरमू को बुलाया और बाइक पर सुनसान जगह ले जाकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है. ये घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homecrime

शादी से एक दिन पहले दूल्हा हो गया लापता, दुल्हन का प्रेमी खेल गया खेल, फिर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment