[ad_1]
Last Updated:
शाहरुख खान के बंगले मन्नत की पिछले कई महीनों से रिनोवेशन यानी मरम्मत चल रही है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों ने शाहरुख पर कोस्टल रेगुलेशन जोन के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर …और पढ़ें

शाहरुख खान के बंगला मन्नत समंदर किनारे है.
मुंबई. शाहरुख खान पिछले 4 महीने से अपने बंगले मन्नत का रिनोवेशन करवा रहे हैं और खुद पास में रेंट पर रह रहे हैं. मन्नत के रिनोवेशन को लेकर वह कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके हैं. लोगों ने ट्रोल किया है. अब रिपोर्ट मिली है कि मन्नत में जाकर बीएमसी के अधिकारियों ने रिनोवेशन की जांच की. मन्नत मुंबई के बांद्रा इलाके में समंदर के किनार है. बीएमसी को शिकायत मिली कि बंगले का रेनोवेशन में कोस्टल रेगुलेशन जोन (CRZ) एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है.
इसके बाद ही बीएमसी की एक टीम ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर जा कर जायजा लिया. फिलहाल शाहरुख खान के बंगले मन्नत का रेनोवेशन चल रहा है और शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ पास में ही रह रहे है. CRZ के नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं इसकी जांच बीएमसी कर रही है..
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
Source link