Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Rajasthan’s Hill Station: अगर आपको बर्फ का आनंद लेना हो तो आपके द‍िमाग में मसूरी, श‍िमला और कश्‍मीर जैसी ठंडी जगह का ही नाम आता है. लेकिन अगर इस बार आपको बर्फ देखनी है तो आप राजस्‍थान का भी रुख कर सकते हैं. आप भी इन सर्द‍ियों में Snow का मजा लेना चाहता हैं और क्र‍िसमस के मौके पर कहीं घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी से प्‍लान‍िंग कर लें. लेकिन इस बार श‍िमला या मसूरी की बजाए बर्फ देखने के लि‍ए आपको राजस्थान का रुख करना चाहि‍ए. चौंकिए मत, बल्‍कि ये सच है. अपनी तेज गर्मी और रेतीले रेग‍िस्‍तान के लि‍ए प्रस‍िद्ध राजस्‍थान में पारा इस कदर नीचे गि‍रा है कि सारे र‍िकॉर्ड टूट गए हैं. आलम ये है कि यहां पानी जमने लगा है.

दरअसल राजस्थान के प्रस‍िद्ध हि‍ल स्‍टेशन माउंट आबू में पारा 1.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंच गया है. ठंड का ये आलम देखते ही राजस्‍थान का ये ह‍िल स्‍टेशन टूर‍िस्‍ट की पहली पसंद बन गया है. ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपने साये में ले ल‍िया है. पर राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक कई इलाकों में शीत से अति शीतलहर दर्ज की गई. माउंट आबू में ठंड का डबल अटैक हो रहा है. कई इलाकों का पारा जमाव बिंदु से भी नीचे चला गया. शहर में कई खुले मैदानों, घरों होटलों और सड़कों पर बर्फ की चादर देखी गयी. इसके साथ ही माउंट आबू में पर्यटकों का आना बढ़ गया है. अगर आप भी राजस्थान के इस एकमात्र हिल स्टेशन को घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो चल‍िए आपको बताते हैं, आप यहां क्‍या-क्‍या देख सकते हैं.

माउंट आबू जाएं तो जरूर देखें ये खूबसूरत नजारे-

1. दिलवाड़ा जैन मंदिर: यह जैन मंदिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. इसमें उकेरी गई नक्काशी और पत्थर के काम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

2. नक्की झील: यह माउंट आबू की सबसे प्रसिद्ध झील है, जहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. झील के किनारे छोटे-छोटे पहाड़ और मंदिर हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

3. सुनसेट पॉइंट: यह एक बेहतरीन स्थल है, जहां से आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं.

4. गवर्नर हाउस: माउंट आबू का गवर्नर हाउस एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसे ब्रिटिश काल में बनवाया गया था.

5. एच.डी.जी. गार्डन और रिवरफ्रंट: यह एक सुंदर गार्डन है, जहां आप प्रकृति के नजारे का आनंद ले सकते हैं.

6. टोड रॉक: यह एक प्रसिद्ध रॉक संरचना है जो पहाड़ी की तरह दिखती है. यह स्थान हाइकिंग और ट्रैकिंग के लिए आदर्श है.

श‍िमला मसूरी में नहीं… अब राजस्‍थान में ग‍िरेगी बर्फ! यहां पारे ने पार क‍िए सारे रिकॉर्ड, टूर‍िस्टों की लगी लाइन

राजस्थान के प्रस‍िद्ध हि‍ल स्‍टेशन माउंट आबू में पारा 1.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पहुंच गया है.

माउंट आबू कैसे पहुंचें :

1. हवाई मार्ग: माउंट आबू का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर (165 किलोमीटर) है. आप उदयपुर से टैक्सी या बस से माउंट आबू पहुंच सकते हैं. यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है, जहां से माउंट आबू तक जाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की जा सकती है.

2. ट्रेन से: माउंट आबू का प्रमुख रेलवे स्टेशन माउंट आबू रेलवे स्टेशन है, जो प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. आप दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर आदि शहरों से ट्रेन के जरिए माउंट आबू पहुंच सकते हैं.

3. सड़क मार्ग: माउंट आबू सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. अगर आप अपनी प्राइवेट कार से या क‍िसी गाड़ी से जा रहे हैं तो तो माउंट आबू पहुंचने के लिए NH62 (नेशनल हाईवे 62) या NH27 (नेशनल हाईवे 27) का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो लोग दिल्ली, जयपुर या अहमदाबाद से माउंट आबू यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सड़क मार्ग एक अच्छा विकल्प है.

Tags: Domestic Travel, Mount abu, Travel Destinations

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment