[ad_1]
Last Updated:
एक्टर पराग त्यागी ने दिवगंत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर की पत्नी का 42 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह अपनी पत्नी को प्यार से परी कहते थे.

शेफाली जरीवाल और पराग त्यागी की शादी 2014 में हुई थी.
हाइलाइट्स
- शेफाली जरीवाला के निधन को 9 दिन हो चुके हैं
- मगर उनके पति पराग का दर्द जस का तस बना हुआ है
- अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी बात रखी है
एक्टर पराग त्यागी इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. भला एक पति के लिए इससे दर्द से ज्यादा क्या होगा कि उसकी पत्नी भरी जवानी में इस दुनिया को छोड़कर चली जाए. पराग त्यागी ने दिवंगत पत्नी और मॉडल शेफाली जरीवाला को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कई फोटोज से सजा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शेफाली की पुरानी तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें दोनों के खूबसूरत पल कैद हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और छुट्टियों के दौरान पोज देते दिखे.
वीडियो किया शेयर
वीडियो में पराग ने मैटियो ऑक्सले के गाने ‘आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर’ को भी एड किया. पराग ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “जब तुम जन्म लोगी तो मैं तुम्हें हर बार ढूंढ लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, मेरी गुंडी, मेरी छोकरी.”
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link