Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

श्रेयस अय्यर बने कप्तान, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे के साथ आएंगे नजर, पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका

नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. मुंबई ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. मुंबई की टीम के लिए एक बार फिर श्रेयस अय्यर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनके साथ टीम में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे भी खिलाड़ी होंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है. मुंबई भी अपना पहला मैच 21 दिसंबर को ही खेलेगा.

मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी में नागालैंड, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के साथ रखा गया है. मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में करेगा. वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ पहला मैच खेलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है. खराब परफॉर्मेंस के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया.

Ind vs Aus: ‘आज 1-1 रन हमारे लिए जरूरी था.. वो न होता तो…’ केएल राहुल ने किसके लिए कहा ऐसा?

पृथ्वी शॉ हाल ही में गलत कारणों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अक्टूबर 2024 में उन्हें पहली बार रणजी ट्रॉफी के पहले सेशन के लिए मुंबई की टीम से बाहर रखा गया था. उनके परफॉर्मेंस की बात करें तो 2024 में पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी की चार पारियों में सिर्फ़ 59 रन बनाए. मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शॉ की प्रतिभा की तारीफ की. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने शॉ पर भरोसा नहीं जताया.

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर

Tags: Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Vijay hazare trophy

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment