Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Amethi Latest News: यूपी के अमेठी में सड़क किनारे एक आलीशान मकान बना था. अचानक उस घर में पुलिस और नारकोटिक्स की टीम पहुंची. घर के अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए.

सड़क किनारे बना था आलीशान मकान, आराम से अंदर घुसी पुलिस, नजारा देख अफसर के उड़े होश

तस्कर के घर पुलिस को मिला गांजा.

अमेठी. नारकोटिक्स की टीम ने आज जिले के सबसे बड़े गांजा तस्कर के घर पर छापा मारा. अमेठी में कई घंटे से चल रही छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपए का कई कुंतल गांजा बरामद किया. बताया जा रहा है कि गांजे को सीमेंट और खाद की बोरियों में भरकर नारकोटिक्स की टीम ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. मौके से टीम ने गांजा तस्कर को भी हिरासत में किया है. तस्कर त्रिलोचन गिरी के अकूत सम्पति का मालिक है और अमेठी से लेकर लखनऊ तक करोड़ो रूपये कीमत के कई आवास है.

दरअसल, ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जंगल टिकरी गांव का है. जहां सड़क के किनारे एक आलीशान मकान में जिले का सबसे बड़ा गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी रहता है. आज पुलिस की कई गाड़ियों से लखनऊ की नारकोटिक्स टीम गुप्त सूचना के आधार पर घर पहुंची और तलाशी शुरू कर कर दी. छापेमारी में टीम को 9 से 10 बोरी गांजा बरामद हुआ.

2 सगे भाइयों के बीच में हुआ जमीनी विवाद, एक ने दूसरे को जान से मरवाने की दी सुपारी, पुलिस ने खोला राज

बताया जा रहा है कि टीम ने गांजे को सीमेंट और खाद की बोरियो में भरकर अपने कब्जे में लिया. अमेठी का गांजा तस्कर त्रिलोचन गिरी का यूपी के साथ ही कई प्रदेशों में नेटवर्क है. गांजे के इसी कमाई से तस्कर ने कई आलीशान मकान बनाये. त्रिलोचन का गांव और उसके आसपास कई मकान है. इसके अलावा जिला मुख्यालय गौरीगंज में तीन आलीशान मकान और लखनऊ में भी कई आलीशान मकान है जिसकी कीमत करोड़ो में है.

सूत्र बता रहे है कि टीम ने त्रिलोचन के घर के साथ ही उसके कई सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापा मारा है और वहां से भी भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. फिलहाल जांचती अधिकारी बीनू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

authorimg

अभिजीत चौहान

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

सड़क किनारे बना था आलीशान मकान, आराम से अंदर घुसी पुलिस, नजारा देख सभी सन्न

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment