[ad_1]
नई दिल्ली. सुपरस्टार अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका डायरेक्शन अदिक रविचंद्रन ने किया है. इसमें अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, प्रभु और अर्जुन दास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह फिल्म रिलीज होने और सनी देओल की ‘जाट’ फिल्म को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
न्यूज18 इंग्लिश के अनुसार, सिनेमाघरों के बाद ‘गुड बैड अग्ली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस साल जनवरी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया था. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘AK के फैंस, अब समय आ गया है कि आप अपना पसंदीदा चुनें: गुड, बैड, या फिर अग्ली. या… क्यों न तीनों को ही चुनें? गुड बैड अग्ली, थिएटर में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में आएगी.
95 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स
123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अजित कुमार ‘गुड बैड अग्ली’ के डिजिटल राइट्स 95 करोड़ रुपये में बिके हैं, जिससे यह अजीत कुमार की फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘गुड बैड अग्ली’ में अजित ने अंडरवर्ल्ड लीडर AK का किरदार निभाया है, जो लंबे समय से जेल में बंद है और अब रिहा होने वाला है. AK अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने और अपनी बुरी आदतों को छोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन जब उसका बेटा एक बुरी स्थिति में फंस जाता है और उसे बाहर निकालने के लिए AK फिर जुर्म की दुनिया की तरफ खिंचा चला जाता है.
‘जाट’ से क्लैश होगी अजित कुमार की मूवी
नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर ने ‘गुड बैड अग्ली’ को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में प्रसन्ना, सुनील, राहुल देव, रेडिन किंग्सले, रघु राम, जैकी श्रॉफ और अन्य सितारे सपोर्टिंग रोल्स में दिखेंगे. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी जो बॉक्स ऑफिस पर गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन थ्रिलर ‘जात’ से टकराएगी, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आएंगे.
[ad_2]
Source link