[ad_1]
Last Updated:
UP News: समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने गुलशन यादव पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. यह घोषणा आईजी जोन प्रयागराज अजय मिश्रा ने की है.

सपा नेता गुलशन यादव पर फिर हुआ एक्शन
हाइलाइट्स
- समाजवादी पार्टी नेता गुलशन यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें.
- अब पुलिस ने गुलशन यादव पर घोषित किया 50 का इनाम.
- 2022 में राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव, मिली थी हार.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी नेता गुलशन यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुलशन समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भी हैं. सवा सात करोड़ की संपत्ति कुर्की के आदेश के बाद अब उनके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये राशि पहले 25 हजार थी. आईजी जोन प्रयागराज अजय मिश्रा ने ईनाम की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया है.
गुलशन यादव पर हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 53 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो प्रतापगढ़ और प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, गुलशन यादव पिछले एक साल से फरार चल रहे हैं. 2024 में मानिकपुर थाने में उनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें पुलिस द्वारा कुर्क किए गए बाग के आम बेचने का आरोप है.
2022 में राजा भैया के खिलाफ लड़ा था चुनाव
2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा से गुलशन यादव ने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पहले गुलशन यादव को राजा भैया का करीबी माना जाता था, लेकिन 2017 के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं. इसके बाद गुलशन यादव ने 2022 में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था.
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें
[ad_2]
Source link