[ad_1]
Last Updated:
सहारनपुर के नानौता कस्बे में देर रात शिया समुदाय की महिलाओं, बच्चों सहित 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 55 वर्षीय शबी हैदर की मौत हो गई. नगर में बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग से ग्रस्त लोगों को …और पढ़ें

Saharanpur, up news, hindi news, crime news, health, more than 200 people fell victim to food poisoning, food poisoning, Meerut News in Hindi, Latest Meerut News in Hindi, Meerut Hindi Samachar, सहारनपुर, यूपी की खबरें, हिंदी समाचार, आज की ताजा खबर, फूड प्वाइजनिंग, सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग बीमार, एक की मौत, अस्पतालों में मची चीख-पुकार
हाइलाइट्स
- सहारनपुर में 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार.55 वर्षीय शबी हैदर की मौत हो गई.हर्रम त्योहार को लेकर आयोजन हो रहा था
मुहर्रम त्योहार को लेकर कस्बे की सभी इमाम बारगाहों तथा घरों में मजलिसों का आयोजन हो रहा था. मजलिस के बाद घरों में खाने पीने का भी प्रबंध किया जाता है. इसी बीच देर रात कुछ लोगों व बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी. उनका उपचार परिजनों द्वारा नगर में आसपास के निजी चिकित्सकों के यहां कराया जा रहा था. इसी बीच नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी शबी हैदर (55) को हालत खराब होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर चंडीगढ़ हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.
200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में
इसी दौरान नगर में शिया समुदाय के महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों के फूड प्वाइजनिंग के मामले बढ़ने लगे. फूड प्वाइजनिंग के कारण शबी हैदर की मौत की खबर मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई. देखते ही देखते रात 1 बजे तक नगर में शिया समुदाय के महिलाओं व बच्चों सहित करीब 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए. लगातार बढ़े फूड प्वाइजनिंग के मामलों से लोगों में अफरातफरी मच गई. बीमार लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य निजी अस्पताल व चिकित्सकों पास भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों को हालत खराब होने के कारण जिले के सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
[ad_2]
Source link