Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

South Indian Food in Noida: नोएडा में अन्ना डोसा स्टार्टअप साउथ इंडियन फूड के शौकीनों के बीच लोकप्रिय है. यह नोएडा सेक्टर-18 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित है. यहां मसाला डोसा और मेदू बड़ा खास पसंद किए जाते है…और पढ़ें

X

सिर्फ 90₹ में असली साउथ इंडियन स्वाद! नोएडा में अन्ना डोसा बना हर फूडी की पसंद

नोएडा का फेमस डोसा

हाइलाइट्स

  • नोएडा में अन्ना डोसा स्टार्टअप लोकप्रिय है.
  • मसाला डोसा और मेदू बड़ा खास पसंद किए जाते हैं.
  • नोएडा सेक्टर-18 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित है.

सुमित राजपूत/नोएडा: अगर आप साउथ इंडियन फूड के दीवाने हैं और डोसा या मेदू बड़ा आपका फेवरेट है, तो नोएडा में आपके लिए एक परफेक्ट जगह तैयार है. अन्ना डोसा नाम का ये स्टार्टअप इन दिनों हर खाने-पीने के शौकीन की जुबान पर चढ़ा हुआ है. फिलहाल अन्ना डोसा सिर्फ दो जगहों पर उपलब्ध है- एक नोएडा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास और दूसरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में. इन दोनों जगहों पर यह छोटा सा आउटलेट हर दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटा रहा है. डोसा लवर्स के बीच यह जगह इतनी फेमस हो गई है कि यहां वीकेंड्स और छुट्टियों पर खासा भीड़ देखने को मिलती है. लोग न सिर्फ डोसे का असली स्वाद चखने आते हैं, बल्कि यहां का माहौल, सफाई और सर्विस भी उन्हें बार-बार खींच लाती है.

यहां कई तरह का डोसा मिलता है
अन्ना डोसा की सबसे बड़ी खासियत इसका असली साउथ इंडियन स्वाद है. यहां मसाला डोसा और मेदू बड़ा सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अन्ना डोसा स्टार्टअप चलाने वाले सूरज अरोड़ा बताते हैं कि उनके पास हर तरह का डोसा मिलता है-जैसे प्लेन डोसा, चीज डोसा, पनीर डोसा और प्याज मसाला डोसा. हर डोसे का स्वाद अलग और खास होता है. सूरज का कहना है कि वह हर डिश में स्वाद और गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करते.

क्वालिटी और ताजगी की पूरी गारंटी
यहां मिलने वाले डोसे की कीमत सिर्फ 90 रुपये से शुरू होती है. हर डोसे की अलग कीमत है, लेकिन हर एक डिश में क्वालिटी और क्वांटिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां का मेदू बड़ा भी बेहद पॉपुलर है, जो अपने कुरकुरेपन और खास मसालों की वजह से लोगों को खूब पसंद आता है.

बैठने की सुविधा, सफाई का भी पूरा ध्यान
ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां बैठने का इंतजाम भी है, जिससे लोग आराम से बैठकर अपने पसंदीदा खाने का आनंद ले सकते हैं. यहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है और हर डिश ताजी सामग्री से बनाई जाती है. अच्छा माहौल, ताजगी और बढ़िया सर्विस इस जगह को और भी खास बना देती है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

सिर्फ 90₹ में असली साउथ इंडियन स्वाद! नोएडा में अन्ना डोसा बना हर फूडी की पसंद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment