[ad_1]
Last Updated:
स्टारकिड होना सफलता की गारंटी नहीं है. मेकर्स कई बार सुपरस्टार के नाम पर न सिर्फ उनपर, बल्कि उनके एक्ट्रेस बेटी या एक्टर बेटे पर करोड़ों का दांव लगाते हैं. ये जानते हुए भी एक्टर बेटा या बेटी उतनी हिट नहीं है. या लोगों के बीच उतनी पसंद नहीं की जाती. फिर भी मेकर्स पैसा लगाते हैं.

यहां हम आपको एक ऐसे पैन इंडिया सुपरस्टार के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने 11 साल के करियर में 7 फिल्में ही की हैं. डेब्यू छोड़कर किसी भी फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन नहीं किया है. फ्लॉप रही हैं या औसत से कम रही हैं. स्टारकिड ने 100 करोड़ रुपए वाली फिल्म को डुबो दिया था. (फोटो साभारः Instagram)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टारकिड का नाम अखिल अक्किनेनी है. अखिल ने साल 2016 में बिजनेस टायकून की पोती श्रिया भूपल से ग्रैंड लेवेल पर सगाई की थी. सगाई के 6 महीने बाद शादी करने वाला था. इसके लिए देशभर से 700 से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया था. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

अखिल ने जब श्रिया भूपल से सगाई की थी तब वह 22 साल के थे और श्रिया उनसे 4 साल बड़ी यानी 26 साल की थीं. दोनों ने बड़ी ही धूमधाम से सगाई की थी. शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर उस समय वायरल हुई थी. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

लेकिन फरवरी 2017 में दोनों की शादी टूट गई. हालांकि इसका कारण नहीं पता चला. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया की श्रिया और अखिली अक्किनेनी को हैदराबाद में लड़ते हुए स्पॉट किए गया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

अखिल अक्किनेनी के पिता नागार्जुन ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. इतना ही नहीं, उनकी मां अमाला भी पैन इंडिया एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन अखिल माता-पिता के नक्शे कदम पर नहीं चल पाए हैं. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

अखिल अक्किनेनी आखिरी बार दो साल पहले आई फिल्म ‘एजेंट’ में दिखे थे. फिल्म 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए ही कमा सकी. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

इतना ही नहीं, अखिल की एजेंट को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था. अखिल अब लेनिन में दिखाई देंगे. इस फिल्म के लिए काम कर रहे हैं. इसका पोस्टर रिलीज हो चुका है. लेकिन फिल्म अगले साल रिलीज होगी. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)

अखिल अक्किनेनी ने 8 जून को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब रवद्जी से शादी की. जैनब रबद्जी भी बिजनेस टाइकून की बेटी हैं. जैनब अखिल से 9 साल बड़ी है. जैनब 39 की हैं, जबकि अखिल 31वें में लगे हैं. (फोटो साभारः Instagram @akkineniakhil)
[ad_2]
Source link