[ad_1]
Last Updated:
Suresh Raina IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की ज्यादा संभावना है क्योंकि उनके ड्रेसिंग रुम का माहौल काफी अच्छा है.

सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी. (PTI)
हाइलाइट्स
- सुरेश रैना ने RCB के खिताब जीतने की संभावना जताई.
- ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिविटी से टीम को फायदा.
- IPL 2025 का दोबारा आगाज 17 मई को होगा.
नई दिल्ली. विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल खिताब के काफी करीब है. आखिरी बार 2016 में जब वे टीम की कप्तानी कर रहे थे. उस समय बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर हजारों फैंस का दिल तोड़ दिया था. लेकिन इस बार वे अच्छा कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की ज्यादा संभावना है.
सुरेश रैना ने कहा, “इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की प्रबल संभावना है क्योंकि वे इस साल अलग ही खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 150 और 136 जैसे स्कोर को भी डिफेंड किया है और उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनके नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है, एक बार चेन्नई में और एक बार घर पर जो बहुत कुछ कहता है.
‘मैं बयां नहीं कर सकता…’ स्टैंड उद्घाटन के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा? रेलवे ट्रैक को याद किया
रैना ने आगे कहा,” ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिविटी है और ये संकेत हैं कि टीम खिताब जीत सकती है.” “हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन यह साल आखिरकार विराट का हो सकता है जब वे 18 साल बाद ट्रॉफी उठा सकते हैं,”
रैना ने इससे पहले सोमवार को ट्वीट किया था और लिखा था,’ आपकी टेस्ट क्रिकेट में जुनून और नेतृत्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, भाई! प्यार और सम्मान भाई @imVkohli,” भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के कारण रुके हुए आईपीएल 2025 का फिर से आगाज शनिवार 17 मई को होगा जब बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस हाई-स्टेक्स मुकाबले में कोहली पर सबकी नजरें होंगी. खासकर उनके हालिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 10 दिन के ब्रेक ने बेंगलुरु और कोलकाता दोनों के सामने अलग-अलग लक्ष्य और चुनौतियां रख दी हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
[ad_2]
Source link