[ad_1]
सूरत. नकली नोटों की समस्या से निपटने के लिए हर देश अपने स्तर पर काम करता है, ताकि लोगों के धन को पलीता न लगाया जा सके. फेक करंसी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जाता है. इससे न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न होता है, बल्कि क्राइम में भी इजाफा होता है. सिक्योरिटी एजेंसियों की ओर से फेक करंसी के सर्कुलेशन को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. गुजरात में पुलिस और एजेंसियों की सतर्कता का नतीजा सामने आया है. पुलिस ने चार लोगों को 2.57 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. ये लोग इसे ठिकाने लगाने की जुगत में थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए.
जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी मस्ती में बिना किसी खौफ के जा रहे थे. इनमें से तीन लोगों के पास बैग था. ये सभी जब पुलिस नाके के पास पहुंचे तो जवानों ने कह कि उन्हें बैग की तलाशी करवानी पड़ेगी. शुरुआत में तो इनलोगों ने आनाकानी की लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने एक न चली. पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात जवानों जब उनके बैग की तलाशी शुरू की और चेन खोला तो उनके होश उड़ गए. बैग में बड़ी मात्रा में कैश थे. पुलिसवालों को तो पहले समझ ही नहीं आया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ये लोग कहां ले जा रहे हैं. साथ ही यह भी सवाल उठा कि ये पैसे आए कहां से.
500-200 के करारे नोट
पुलिसकर्मियों को तीनों बैग में 500 और 200 के करारे नोट मिले. पूरा बैग नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था. पुलिसवाले इन नोटों को गिनते-गिनते थक गए. कुल मिलाकर 2.57 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसके बाद मामले की गहराई से जांच की जाने लगी तो एक और सनसनीखेज खुलास हुआ. ये सभी नोट नकली थी. 500 और 200 के सभी नोट नकली पाए गए. असलियत का पता चलते ही इन सभी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और तत्काल पूछताछ शुरू कर दी गई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपियों से नोट के ओरिजिन के बारे में पता लगाया जा रहा है.
महाराष्ट्र से पहुंचे थे गुजरात
अधिकारियों ने बताय कि सभी चारों आरोपी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) जिले के रहने वाले हैं. ये सभी लोग 3 बैग के साथ घूम रहे थे. इन सभी को शनिवार को सरोली चेकपोस्ट पर पकड़ा गया. सरोली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि बैग में 500 नोट के 43 बंडल थे. हर बंडल में 1000 500-500 के करारे नोट थे. इन बंडल्स के सबसे ऊपर और सबसे नीचे के नोट ऑरिजनल थे. बीच के सभी नोट नकली थे. इसके अलावा 200 नोट वाले 200 बंडल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए आरोपियों ने ऐसा किया था. इन नोटों पर सीरियल नंबर्स भी नहीं थे. नोटों पर ‘भारतीय बच्चों का खाता’ लिखा हुआ था. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Tags: Crime News, Fake Currency Thug Arrested, Gujarat news, National News
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 20:03 IST
[ad_2]
Source link