Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India U19 vs England U19 Highlights: वैभव सूर्यवंशी जहां हर मैच में नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं तो आयुष म्हात्रे के बल्ले से तीन मैच में सिर्फ 26 रन ही निकल पाए.

सूर्यवंशी तो छा गए, लेकिन धोनी का लाडला सुपर फ्लॉप, U-19 कैप्टन का शर्मनाक खेल

आयुष म्हात्रे भारतीय अंडर-19 कप्तान

हाइलाइट्स

  • भारतीय अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे का फ्लॉप शो
  • आयुष म्हात्रे इंग्लैंड दौरे पर लगातार रन के लिए जूझ रहे
  • तीन मैच में सिर्फ 26 रन ही बना पाए CSK वाले म्हात्रे

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब 50 ओवर के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. वह हर मैच में नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, लेकिन उनकी सफलता के बीच भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है.

वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को 78 गेंदों की पारी में 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाते हुए उन्होंने भारत को 55 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा जिससे भारत ने नौ विकेट पर 363 रन बनाए. लेकिन टीम के कप्तान 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे अब तक खेले गए तीनों मैच में पूरी तरह असफल रहे हैं.

आयुष म्हात्रे ने पहले ही खुद को बड़े मंचों पर साबित किया है, जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं. 2025 सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए दबाव में कुछ बेहतरीन पारियां खेली. उनके IPL प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम का कप्तान बनाया गया.

उम्मीद थी कि वह इस सीरीज में बड़े प्रदर्शन करेंगे, लेकिन तीन पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 26 रन बना पाए हैं, जिस चौथे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने युवा वनडे मैच का सबसे तेज शतक जड़ा उस मुकाबले में आयुष 14 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. पहले मैच में 21 रन बनाने के बाद वह दूसरे मैच में गोल्डन डक आउट हुए. तीसरे मैच में इंजरी के चलते नहीं खेल पाए तो चौथे मैच में पांच रन बनाकर चलते बने.

हैरानी की बात यह है कि आयुष म्हात्रे के छोटे से करियर में इस तरह का असफलता का सिलसिला काफी दुर्लभ रहा है. उनकी लिस्ट A क्रिकेट में औसत 65 से ऊपर है और वह मुंबई के लिए दो फर्स्ट-क्लास शतक भी लगा चुके हैं. यानी उन्होंने पहले भी वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन करके अपनी क्षमता दिखाई है इसलिए इंग्लैंड का यह दौरा उनके लिए एक सीखने का महत्वपूर्ण मौका साबित हो सकता था.

2024 के U19 एशिया कप में वह भारत के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे, जहां उन्होंने पांच पारियों में 44 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 176 रन बनाए थे.

मैच की बात करें तो भारतीय अंडर-19 टीम ने पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. सूर्यवंशी ने अपना शतक 52 गेंद में पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था. गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 53 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बावा के नाम था जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाया था.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

सूर्यवंशी तो छा गए, लेकिन धोनी का लाडला सुपर फ्लॉप, U-19 कैप्टन का शर्मनाक खेल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment