Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर राज कपूर का कोई सानी नहीं था. वो इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिनका नाम अमर हो चुका है. शादीशुदा और छोटे-छोटे बच्चों के पिता होते हुए भी वह सेट पर नरगिस को दिल दे बैठे. लेकिन जब उनकी शादी सुनील दत्त से हुई तो बेसुध होकर बाथटप में गिर पड़े थे.

सेट पर मिली नजरें, टॉप एक्ट्रेस पर दिल हार बैठा डायरेक्टर, फिर गर्लफ्रेंड की शादी में सिसक-सिसकर हुआ बेसुध

नई दिल्ली. इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं.महज 16 साल की उम्र में ही वह इडंस्ट्री पर राज करने लगी थीं. राज कपूर से मुलाकात के बाद तो वह और ज्यादा पॉपुलर हो गई थीं. दोनों ने 7 साल तक डेट किया फिर भी नरगिस को सुनील दत्त से शादी करनी पड़ी. उस वक्त राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे.

Rekha, rekha was called fat dark skinned, rekha lost offers due to look, kabir bedi rekha films, rekha husband mukesh aggarwal, rekha age, nargis called rekha daayan रेखा को काली मोटी कहते थे लोग, रेखा को नगरिस ने कहा था डायन, रेखा को काम नहीं देते थे मेकर्स, कबीर बेदी औऱ रेखा की फिल्में, कबीर बेदी

नरगिस पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं, लेकिन शो मैन से मिलने के बाद वह अपने काम के साथ-साथ अपने अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी.

राज कपूर अपने दौर में कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्हें लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. अपने काम को लेकर वह हमेशा चर्चाओं में रहे. आज की आने पीढ़ियां भी उनके काम की सराहना करती हैं. अपने काम के लिए वह आज भी याद किए जाते हैं.

राज कपूर अपने काम के अलावानिजी ज़िंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे.भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े शोमैन राज कपूर भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बड़े नामों में से एक हैं.उन्होंने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 11 फिल्मफेयर पुरस्कार, पाल्मे डी’ओर नामांकन, क्रिस्टल ग्लोब पुरस्कार, पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार मिले.

राज कपूर ने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी.लेकिन अपने काम के साथ-साथ वह नरगिस से अपने अफेयर को लेकर भी जाने जाते हैं.

Happy Birthday nargis, nargis unknown Facts, nargis birthday Special, Bollywood original diva nargis, nargis Hit Films, जन्मदिन मुबारक हो नरगिस, नरगिस अज्ञात तथ्य, नरगिस जन्मदिन विशेष, बॉलीवुड मूल दिवा नरगिस, नरगिस हिट फिल्में

राज कपूर का नरगिस के साथ रिश्ता बाकी सभी से काफी अलग था. हालांकि उनके कई अफेयर रहे थे.दोनों के बीच नजदीकियां श्री 420 के सेट पर शुरू हुई थी. इस फिल्म के बाद ही दोनों के इश्क की कहानी सामने आई थीं.

Nargis, nargis birth anniversary, nargis raj kapoor love story, raj kapoor exploited nargis, nargis sunil dutt love story, nargis children, नरगिस, नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी, राज कपूर से ब्रेकअप के लिए नरगिस को मारता था भाई अख्तर, नरगिस की मां

शादीशुदा होते हुए भी राज कपूर टॉप एक्ट्रेस नरगिस पर दिल हार बैठे थे.उस दौराीन उनकी सिर्फ़ 16 साल थी. कृष्णा राज कपूर से विवाहित होने के बावजूद, राज कपूर और नरगिस का रिश्ता सात सालों तक चला. लेकिन उनकी शादी सुनील दत्त से हुई.

raj kapoor, nargis dutt, raj kapoor nargis dutt, nargis dutt raj kapoor, nargis dutt affairs, raj kapoor, nargis dutt movie, nargis dutt husband, raj kapoor movie, raj kapoor movie bobby, movie bobby trivia,

1958 में नरगिस और सुनील दत्त की शादी हुई, तो राज कपूर को इसका गहरा सदमा लगा था.वह बुरी तरह टूट गए थे. मधु जैन की लोकप्रिय किताब, द कपूर: द फर्स्ट फ़िल्म फ़ैमिली ऑफ़ इंडियन सिनेमा के मुताबिक, राज कपूर ये शादी उनके साथ’धोखा’ लगा था. वह तनाव में थे और रोते रोते उन्होंने सिगरेट के बट से खुद को जला लिया.इतना ही नहीं वह बेसुध होकर बाथटप में जा गिरे थे.

homeentertainment

सेट पर मिली नजरें, टॉप एक्ट्रेस पर दिल हार बैठा डायरेक्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment