[ad_1]
Last Updated:
Bareilly Latest News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा नेता रामगोपाल यादव की आलोचना की और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मुसलमानों से सपा छोड़ने की अपील की है.

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी.
रामविलास सक्सेना/बरेली. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बेहद खफा है. मौलाना शहाबुद्दीन ने सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. इतना ही नहीं मौलाना सहाबुद्दीन ने हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान को मोहरा बनाकर भी मौलाना ने अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है.
मौलाना ने साफ कहा है कि प्रोफेसर और सपा नेता रामगोपाल यादव ने भारतीय सेना का अपमान किया है. प्रोफेसर रामगोपाल ने अपमान ही नहीं फौज की तौहीन भी की है और अपने बयान के दौरान मौलाना ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी से निकालने की मांग की है. मौलाना ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि अब तक अखिलेश यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि प्रोफेसर रामगोपाल यादव की करतूत ऐसी है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पद से हटाकर पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए था.
मौलाना ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव मुसलमान के हमदर्द बनते हैं, लेकिन हरियाणा में प्रोफेसर अली खान को जब जेल भेजा गया तो अखिलेश यादव ने एक भी शब्द नहीं बोला है. अखिलेश यादव कमरे में बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेलते हैं. मौलाना ने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव हमेशा ही मुसलमान का इस्तेमाल करते रहे हैं. जब चुनाव आता है तो अखिलेश यादव को मुसलमान की याद आ जाती है और जब चुनाव बीत जाता है अखिलेश मुसलमान को भूल जाते हैं.
मौलाना ने कहा है कि हिंदुस्तान का मुसलमान आंखें बंद कर अखिलेश यादव पर भरोसा करता है. विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव झोली भर-भरकर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में मुसलमान वोट दिया करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुसलमान को जब अखिलेश यादव की जरूरत पड़ी तो अखिलेश यादव दूर खड़े दिखाई दिए. मौलाना ने मुसलमानों से अपील की है कि अब मुसलमान समाजवादी पार्टी को छोड़कर कोई दूसरा विकल्प तलाश ले और आने वाले चुनाव में मुसलमान इस पर विचार जरूर करें.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
[ad_2]
Source link