Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Kerala News Today: केरल के तिरुवनंतपुरम में रेश्मा नाम की महिला ने 12 से अधिक शादियां कीं और हर बार गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. शादी से पहले नहाने से इनकार करने पर उसका फ्रॉड उजागर हुआ. साल 2022 मे…और पढ़ें

स्‍नान की परंपरा से कन्‍नी काट रही थी दुल्‍हन, कुछ ही मिनटों में खुला राज

केरल की महिला को अरेस्‍ट कर लिया गया है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • रेशमा ने 12 से ज्‍यादा शादियां कीं और गहने लेकर फरार हो जाती थी.
  • शादी से पहले नहाने से इनकार करने पर रेशमा का फ्रॉड उजागर हुआ.
  • रेशमा को पुलिस ने मैरिज हॉल में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया.

नई दिल्‍ली. केरल के तिरुवनंतपुरम में एक 30 साल के शख्‍स ने शादी के सपने सजाए थे. वो एक मेट्रीमोनियल साइट की मदद से रेश्‍मा नाम की महिला के संपर्क में आया. दोनों में पहले फोन पर खूब बातचीत हुई और बाद में शादी की तारीख तय हो गई. शादी होने ही वाली थी कि फैरों से पहले स्‍नान की रस्‍म के लिए लड़की को लाया गया, लेकिन लड़की ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. केरल में शादी से पहले नहाने की रस्म को “नहानम” या स्नान समारोह के रूप में जाना जाता है. यह हिंदू विवाह परंपराओं का हिस्सा है. यह रस्म दुल्हन और दूल्हे दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, जो शादी से पहले शुद्धिकरण का प्रतीक है. शक होने पर रेश्‍मा के सामान की तालाशी ली गई तो पता चला कि वा करीब एक दर्जन शादियां पहले ही कर चुकी है.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रेश्‍मा एक दशक में 12 से ज्‍यादा शादियां कर चुकी है. हर बार वो शादी के बाद गहने व अन्‍य कीमती सामान लेकर फरार हो जाती. रेशमा एर्नाकुलम के उदयमपेरूर की रहने वाली है. इससे पहले जितनी भी शादियां हुई वो भी मैट्रिमोनी साइट्स के जरिए ही हुई. वह फिल्मी कहानियां सुनाकर पुरुषों को शादी के लिए राजी करती और शादी के बाद सोने के गहने और पैसे लेकर फरार हो जाती. पुलिस जांच में पता चला कि रेशमा का दो साल का एक बच्चा भी है.

दोस्‍त के घर खुली पोल-पट्टी

ताजा मामले में रेशमा ने अपनी मां के रूप में एक महिला को पेश किया था. दूल्‍हे अनीश ने मैट्रिमोनी ग्रुप में शादी का विज्ञापन डाला था. रेशमा ने अनीश से मुलाकात की और दावा किया कि उसे उसकी दत्तक मां ने उसे गोद लिया था, जो उसकी शादी में रुचि नहीं रखती. अनीश इस कहानी में फंस गया और शादी के लिए राजी हो गया. शादी से एक दिन पहले अनीश ने रेशमा को अपने दोस्त के घर ठहराया, जो एक अन्य ग्राम पंचायत का सदस्य था. शादी के दिन रेशमा ने नहाने से इनकार कर दिया और सीधे ब्यूटी पार्लर जाने की बात कही. इससे अनीश के दोस्त की रेश्‍मा पर शक हुआ.

45 दिन पहले ही कर चुकी एक शादी

शादी के आयोजन और भोज की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन रेशमा के बैग की तलाशी में उसकी पिछली शादियों के दस्तावेज मिले. अनीश की शिकायत पर कट्टाकड़ा डीवायएसपी एन. शिबु, एसएचओ वीएस अजीश और एसआई वेणु की टीम ने मैरिज हॉल में नाटकीय ढंग से प्रवेश किया और रेशमा को गिरफ्तार कर लिया. रेशमा ने कबूल किया कि उसने 45 दिन पहले एक अन्य पुरुष से शादी की थी और अगले महीने तिरुवनंतपुरम के एक व्यक्ति से शादी की योजना थी.

2022 में की चार शादियां

रेश्‍मा ने दावा किया कि वह पैसे के लिए नहीं, बल्कि सच्चा प्यार पाने के लिए शादियां कर रही थी. पुलिस को शक है कि रेशमा की शादियों की सूची और भी लंबी हो सकती है, लेकिन लोग शर्मिंदगी के डर से सामने नहीं आ रहे. 2014 में रेशमा एक डिग्री छात्रा के रूप में एर्नाकुलम के एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी. 2017 तक साथ रहने के बाद वह अलग हो गई और 2022 तक चार शादियां कीं. 2023 में उसका एक बच्चा हुआ. 2025 में उसने 10 दिन के अंतराल में दो शादियां कीं. यह मामला नहाने से बचने की छोटी सी बात से उजागर हुआ, जिसने रेशमा के फ्रॉड को सबके सामने ला दिया.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecrime

स्‍नान की परंपरा से कन्‍नी काट रही थी दुल्‍हन, कुछ ही मिनटों में खुला राज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment