Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

करिश्मा कपूर और आमिर खान की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को आज भी पसंद किया जाता है. दोनों ने राजा हिंदुस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी कैमिस्ट्री से हर किसी का दिल जीता है.

‘हम दोनों कांप रहे थे..’ जब मां के सामने आमिर खान संग Kissing सीन करने पर बोली ये हीरोइन, 1996 में आई थी फिल्म

नई दिल्लीः आमिर खान और करिश्मा कपूर की 1996 की ब्लॉकबस्टर ‘राजा हिंदुस्तानी’ बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म की रिलीज के बाद आमिर और करिश्मा का सनसनीखेज ऑन-स्क्रीन किस चर्चा का विषय बन गया. करिश्मा ने एक बार सीन की शूटिंग के बारे में खुलकर बात की थी. आमिर के साथ सीन की शूटिंग के बारे में करिश्मा राजीव मसंद के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, करिश्मा ने सीन की शूटिंग के लिए झेली गई कठिन परिस्थितियों को याद किया.

अभिनेत्री उस इंटरव्यू में उस सीन की शूटिंग को के लेकर शेयर किया, ‘हम काफी टफ सिचुएशन से होकर गुजरे. लोग कहते हैं, ‘ओह, वो Kiss’ और सब, लेकिन उस शूटिंग के दौरान तीन दिनों तक हम क्या-क्या झेलते रहे… फरवरी में ऊटी में… हम ऐसे थे, ‘कब खत्म हो रहा है यह किस सीन?’

उन्होंने आगे बताया कि कैसे मौसम ने शूटिंग को और भी चैलेजिंग था. धर्मेश दर्शन ने सीन के बारे में बताया फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने पहले लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करिश्मा की मां बबीता कपूर इंटीमेट सीक्वेंस की तीन दिवसीय शूटिंग के दौरान मौजूद थीं. दर्शन ने यह भी याद किया कि अपनी बेटी को सहज महसूस कराने के लिए उन्होंने बबीता को सीधे चर्चा में शामिल किया था.

‘राजा हिंदुस्तानी’, बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता के रूप में उभरी और कई पुरस्कार जीते थे. फिल्म में कुणाल खेमू, जॉनी लीवर और अर्चना पूरन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. करिश्मा और आमिर का वर्क फ्रंट वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर को आखिरी बार मर्डर मुबारक में देखा गया था. इस बीच, आमिर खान 20 जून को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज के लिए तैयार हैं.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

जब मां के सामने आमिर खान संग Kissing सीन करने पर बोली ये हीरोइन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment