Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Vegetable Farming tips : वे पिछले 10 साल से इसकी खेती में जुटे हैं. 4 महीने की इसकी खेती में फसल को कीट से बचाने के लिए दो बार स्प्रे करते हैं. इस फसल की बिक्री बहुत आसानी से घर बैठे ही हो जाती है.

X

हरियाणा से मंगाया बीज, यूट्यूब से सीखी खेती, तीन गुना पैसे पीट रहा बागपत का किसान

भिंडी

हाइलाइट्स

  • किसान राजेश कुमार ने यूट्यूब से भिंडी की खेती सीखी.
  • इसकी खेती से राजेश को तीन गुना मुनाफा होता है.
  • फसल दिल्ली, गाजियाबाद और बागपत मंडी में बिकती है.

ladyfinger Farming tips/बागपत. दैनिक उपभोग के कारण सब्जियों की मांग हमेशा रहती है, इसीलिए इसकी खेती भी किसानों के लिए शुरू से फायदे का सौदा रही है. यूपी स्थित बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे के किसान राजेश कुमार पिछले 10 साल से भिंडी की खेती कर रहे हैं. पांच बीघे में भिंडी की खेती से उन्हें दूसरी फसलों के मुकाबले तीन गुना मुनाफा होता है. किसान राजेश कुमार ने यूट्यूब से भिंडी की खेती करनी सीखी और हरियाणा से इसके बीज मंगाए. किसान राजेश बताते हैं कि उन्हें भिंडी से दूसरी किसी भी फसल के मुकाबले तीन गुना आधिक लाभ होता है.

दो बार स्प्रे

Local 18 से बातचीत में किसान राजेश बताते हैं कि भिंडी की खेती में मुनाफे की संभावना अन्य फसलों से अधिक होती है, कारण है इसका बहुत तेजी से तैयार होना. हालांकि इसमें लेबर का खर्च अधिक आता है. 5 बीघा जमीन पर करीब 4 महीने की फसल से डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है. 4 महीने की इसकी खेती में फसल को कीट से बचाने के लिए दो बार स्प्रे करना पड़ता है. इस फसल की बिक्री बहुत ही आसानी से हो जाती है. किसान राजेश बताते हैं कि इसकी सप्लाई दिल्ली की मंडी, गाजियाबाद की मंडी और बागपत की मंडी में होती है. अभी फिलहाल 25 रुपये किलो का भिंडी का रेट मिल रहा है.

इस पर दें ध्यान

भिंडी किसान राजेश के अनुसार, आधे से अधिक फसल उनके खेत से ही बिक जा रही है और बाकि बची फसल को वे मंडी में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. राजेश बताते हैं कि पहले वे परंपरागत खेती करते थे, लेकिन मुनाफा कम होने के चलते उन्होंने यूट्यूब से भिंडी की खेती करना सीखा. राजेश कहते हैं कि किसान भाइयों को सभी फसलों को सब्जी की खेती पर ध्यान देना चाहिए. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी क्योंकि सब्जी की खेती में मुनाफे की संभावना ज्यादा होती है.

homeagriculture

हरियाणा से मंगाया बीज, यूट्यूब से सीखी खेती और बदल गई किस्मत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment