Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mehndi Designs For Sawan 2025 : सावन का महीना सिर्फ बारिश और हरियाली का नहीं, बल्कि भक्ति, श्रृंगार और त्योहारों का भी मौसम होता है. हरियाली तीज, सावन सोमवार और रक्षाबंधन जैसे मौके महिलाओं के लिए बेहद खास माने …और पढ़ें

हरियाली तीज से राखी तक लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन्स, जो सजाएं आपके हाथों को और दें स्टाइलिश लुक

सावन के लिए 7 बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

हाइलाइट्स

  • हरियाली तीज, सावन सोमवार और राखी पर मेहंदी लगाएं.
  • कमल के फूल और गोल मंडला मेहंदी डिजाइन्स ट्रेंडी हैं.
  • फिंगर फोकस और लेयर मेहंदी डिजाइन्स से हाथों को सजाएं.
1. कमल के फूल वाली मेहंदी
कमल को शुभता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. हरियाली तीज जैसे मौकों पर हाथ में कमल के फूल का डिजाइन बेहद सुंदर लगता है. इसे पंजे या कलाई के पास बनवाया जा सकता है. यह डिज़ाइन देखने में साधारण होते हुए भी बेहद आकर्षक लगता है.
2. गोल मंडला मेहंदी डिजाइन
मंडला पैटर्न आजकल बहुत चलन में है. गोल घेरे के अंदर बनाए गए छोटे-छोटे पैटर्न हाथों की खूबसूरती को निखारते हैं. यह डिज़ाइन खासकर उन महिलाओं के लिए है, जो पारंपरिक लुक के साथ थोड़ी नयापन भी चाहती हैं.
3. लटकन वाली सेंटर मेहंदी
इस डिज़ाइन में हाथ के बीच में गोल आकार (चक्र) बनाया जाता है और नीचे की तरफ लटकन जैसा पैटर्न जोड़ा जाता है. यह देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है और इसे सावन सोमवार या रक्षाबंधन जैसे खास मौकों पर लगाया जा सकता है.
4. लेयर मेहंदी डिजाइन
अगर आपके पास ज़्यादा समय नहीं है लेकिन कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं, तो ये लेयर डिज़ाइन बेस्ट है. हथेली पर अलग-अलग पैटर्न की परतें बनी होती हैं जो साफ-सुथरा और स्टाइलिश लुक देती हैं. लंबी हथेलियों पर यह डिज़ाइन खूब जंचती है.
5. बारीक अरबी मेहंदी
अरबी स्टाइल मेहंदी की खासियत इसकी बारीकी में होती है. सावन जैसे पर्वों पर यह डिजाइन हाथों को एक अलग ही चमक देता है. साथ ही यह जल्दी सूखकर गहरा रंग छोड़ता है. इसे तीज और रक्षाबंधन पर लगाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
6. आधे हाथ की मेहंदी
अगर आप पूरी हथेली में मेहंदी नहीं लगाना चाहतीं, तो आधे हाथ की डिज़ाइन ट्राय करें. यह डिज़ाइन हल्की, ट्रेंडी और दिखने में बेहद क्लासी लगती है. पारंपरिक या वेस्टर्न किसी भी ड्रेस के साथ यह स्टाइल खूब जंचेगा.
7. फिंगर फोकस मेहंदी
आजकल उंगलियों पर फोकस करके बनी मेहंदी भी खूब पसंद की जा रही है. इसमें हथेली खाली छोड़कर उंगलियों पर सुंदर पैटर्न बनाए जाते हैं, जो आपको एक नया और स्मार्ट लुक देते हैं.
त्योहार की खुशी दोगुनी करें इन डिजाइन्स से
इस सावन जब हर तरफ हरियाली और उल्लास हो, तो अपने हाथों को भी सजाएं इन आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइनों से. ये डिजाइन्स न केवल दिखने में प्यारे हैं, बल्कि खुद से लगाने में भी आसान हैं. चाहे हो हरियाली तीज, सावन सोमवार या राखी – ये मेहंदी डिजाइन्स हर मौके को बनाएंगे और भी खास.
homelifestyle

हरियाली तीज से राखी तक लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन्स, जो सजाएं आपके हाथों को

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment