Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दिल्ली: आज रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ (Sitaare Zameen Par) ने लोगों के दिल को फिर से छू लिया है. फिल्म स्पेशल बच्चों की ज़िंदगी, उनके स्ट्रगल और उनके टैलेंट को बहुत ही इमोशनल और रियल तरीके से दिखाती है. ये फिल्म न सिर्फ बच्चों के लिए, बल्कि हर पैरेंट और टीचर के लिए भी एक जरूरी मैसेज देती है.

फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा, आरुष दत्ता. गोपी कृष्णन, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भंसाली जैसे कलाकारों ने काम किया है. वहीं मूवी को डायरेक्ट किया है आर. एस. प्रसन्ना ने. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मूवी को देखने के बाद आमिर के फैन्स ने क्या कहा.

क्या दिखाया गया है फिल्म में?
फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम को ट्रेंंड करना होता है. फिल्म की कहानी ऐसे लोगों की है जो पढ़ाई में कमजोर है, लेकिन उसकी अपनी एक खास दुनिया और टैलेंट है.

एक कॉलेज स्टूडेंट बोला हमने तो सोच के आए थे आम फिल्म होगी, लेकिन दिल को छू गई यार! आमिर खान ने फिर साबित कर दिया कि वो क्यों बेस्ट हैं.

यशवी जो इस फिल्म को देखने आई थी, उन्होंने बताया की फिल्म बहुत अच्छी है. लोगों को देखना चाहिए. खासकर बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ आकर इस फिल्म को देखना चाहिए. मूवी में इमोशंस दिखाया गया है और साथ ही साथ उन्होंने इस मूवी को 5 में से चार नंबर दिए हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment