[ad_1]
नई दिल्ली. आप भी अगर आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कल यानी शुक्रवार को अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी, सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुलेगा. खुदरा निवेशक मंगलवार, 24 दिसंबर तक इस आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में सिनोरेस आईपीओ के शेयर धूम मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में शेयर 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी ग्रे मार्केट इस आईपीओ से कमाई होने के संकेत दे रही है.
सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹372-₹391 तय किया गया है. आईपीओ के एक लॉट में 38 शेयर हैं. निवेशक न्यूनतम 38 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में आवेदन कर सकते हैं. इस तरह अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,858 रुपये लगाने होंगे. 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने एंटीबायोटिक्स और एंटी-फंगल उपचार जैसे प्रमुख चिकित्सीय क्षेत्रों में 55 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने ₹32.71 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹217.34 करोड़ का राजस्व अर्जित किया.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: शेयर है या पैसा छापने की मशीन, सिर्फ 11 दिन में पैसा हुआ तिगुना
IPO डिटेल
सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स IPO में ₹500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 21 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए की जाएगी. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का लक्ष्य ₹582.11 करोड़ जुटाने का है. एंकर बुक के लिए बोली प्रक्रिया आज यानी 19 दिसंबर से शुरू हो गई है. आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की सहायक कंपनियों में निवेश, कुछ उधारों के पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के लिए किया जाएगा.
निवेशकों के लिए आरक्षण
इस IPO का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) के लिए आरक्षित है. गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आईपीओ का 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व किया गया है. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्विरस कैपिटल, एंबिट और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर 30 दिसंबर को BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, IPO, Money Making Tips, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 14:08 IST
[ad_2]
Source link