Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फैंस के साथ एक वैचारिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं है, बल्कि सच्चाई की गहराईयों में जाने की यात्रा है.

विवेक अग्निहोत्री इंडस्ट्री में अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्मों के लिए वह काफी रिसर्च भी करते हैं. सोशल मीडिया पर तो अक्सर अपनी राय जाहिर करते हैं. उनके बयान कई बार विवादों का कारण भी बन जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह फिल्म निर्माण को एक कला बता रहे हैं.

कभी सड़कों पर मांगती थी भीख, मनोज कुमार ने देखते ही ऑफर कर दी फिल्म, 1964 में असली भिखारिन बनी थी एक्ट्रेस

वायरल हो रहा विवेक का लेटेस्ट पोस्ट
सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री ने एक पोस्ट शेयर किया है. निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट से ली गई तस्वीरें पोस्ट करते हुए फैंस को बारीकी के साथ बताया कि फिल्म निर्माण सच्चाई की गहराई में उतरने की एक यात्रा है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फिल्म निर्माण सिर्फ एक कला नहीं है, यह सच्चाई की गहराई में जाने की यात्रा है. यह कथाओं को तोड़ने, नजरिए को चुनौती देने और ऐसी कहानियां बनाने के बारे में है, जो मानवीय चेतना के मूल को हिला देती है. ‘

‘हर सीन दर्द और सच्चाई को दिखाता है’, विवेक अग्निहोत्री ने सेट से शेयर की फोटो, ‘द दिल्ली फाइल्स’ का दिया अपडेट

vivekagnihotri

अपकमिंग फिल्म के सेट से ली गई फोटो
विवेक ने ये फोटो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के शूटिंग सेट से ली है, जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशन करते नजर आ रहे हैं. गंभीर मुद्दों पर शानदार फिल्मों का निर्माण करने वाले अग्निहोत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी वैचारिक पोस्ट से भरा पड़ा है. वह कभी फिल्म की कहानी को लेकर तो कभी सेट से तस्वीरें साझा कर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते रहते हैं. हाल ही में अग्निहोत्री ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ के सेट से फोटो शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. उन्होंने बताया है कि फिल्म का ‘हर सीन दर्द और सच्चाई को बेहतर तरीके से पर्दे पर उतारता है.’

बता दें कि अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था, ‘द दिल्ली फाइल्स’ अपडेट बंगाल की असली कहानी, बंगालियों की जुबानी, पिछले छह महीनों से मैं अलग-अलग शहरों और गांवों में घूम रहा हूं, लोगों से बातचीत कर रहा हूं. स्थानीय संस्कृति और इतिहास को लेकर रिसर्च कर रहा हूं. अपनी अगली फिल्म के लिए बंगाल के हिंसक इतिहास के मूल कारण को समझने की कोशिश कर रहा हूं.’

Tags: Bollywood news, Vivek Agnihotri

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment