Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Panchayat 4 : जो लड़की ‘पंचायत’ में सादगी की मिसाल बनी, उसने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक झूठ से की थी. परिवार को बिना बताए, इंजीनियरिंग की डिग्री के पीछे छिपा था एक ख्वाब – हीरोइन बनने का. लेकिन क्या आप जानते हैं, रिंकी का असली नाम क्या है और वो पहले क्या काम करती थीं? सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

हीरोइन बनने के लिए मां-बाप से बोला झूठ! ‘Panchayat 4’ की इस एक्ट्रेस ने मचाया तहलका, असली नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

‘पंचायत 4’ सीरीज के नए सीजन में इस बार पंचायत चुनाव की गहमागहमी दिखेगी, जहां मंजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने होंगी. ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

‘पंचायत’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से लोगों की नजरें रिंकी पर टिक गई हैं. उनका किरदार इतना पॉपुलर हो चुका है कि वो अब शो का अटूट हिस्सा बन चुकी हैं और फैंस उनके रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं. रिंकी का असली नाम संविका है. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

संविका ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें, लेकिन वो एक्टिंग की दुनिया में जाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने परिवार से झूठ बोलकर एक्टिंग शुरू की और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पूरी की. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

बहुत कम लोगों को पता है कि ऑनस्क्रीन रिंकी का असली नाम संविका नहीं बल्कि पूजा सिंह है. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक पॉडकास्ट के दौरान किया था. ये नाम उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए अपनाया. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

संविका ने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत पर्दे के पीछे से की थी. उन्होंने एक आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया और साथ ही साथ एक्टिंग ऑडिशन देती रहीं. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

‘पंचायत’ से पहचान मिलने से पहले संविका कई अन्य प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. (PC- iamsanvikaa)

panchayat 4

भले ही ‘पंचायत’ में उनका किरदार सिंपल और गांव की लड़की जैसा हो, लेकिन रियल लाइफ में संविका बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश हैं. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स इस बात का सबूत हैं. संविका के करियर का असली टर्निंग पॉइंट ‘पंचायत’ सीरीज ही साबित हुआ. इस शो में ‘रिंकी’ के रूप में उनकी सादगी और एक्टिंग ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है और अब ‘पंचायत 4’ में उनकी भूमिका और भी बड़ी मानी जा रही है. (PC- iamsanvikaa)

homeentertainment

‘Panchayat 4’ की ये एक्ट्रेस बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन मचाया तहलका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment