Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना वापस ले लिया है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना था. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने के ऐन वक्त पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ल…और पढ़ें

हैरी ब्रूक क्यों हुए बैन? आईपीएल 2025 में किस टीम की ओर से खेलने वाले थे

इस नियम की वजह से आईपीलए से बैन हुए हैरी ब्रूक.

हाइलाइट्स

  • हैरी ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापस लिया
  • बीसीसीआई ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार लिया ये फैसला
  • हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना था आईपीएल

नई दिल्ली. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया, जो बीसीसीआई को नागवार गुजरा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रूक पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. अब ये खिलाड़ी आईपीएल में दो साल तक नहीं खेल सकता है. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में 6.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बल्लेबाज ने नेशनल ड्यूटी की प्रतिबद्धता का राग अलापते हुए आईपीएल के आगामी सीजन से ऐन वक्त पहले अपना नाम वापस ले लिया.बीसीसीआई ने इसके बाद ब्रूक पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें दो साल के लिए आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

बीसीसीआई (BCCI) के एक ऑफिशिल ने बताया कि आईपीएल नियमों के मुताबिक, ‘हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बारे में ईसीबी और ब्रूक को आधिकारिक सूचना भेज दी है. जिसके बारे में पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को सूचित किया गया था. यह बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति है और प्रत्येक खिलाड़ी को इसका पालन करना होगा.’
ब्रूक पर यह बैन 2025 से लेकर 2026 तक लागू रहेगा. पिछले साल बीसीसीआई ने यह नियम लागू किया था कि अगर जो भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर्ड करता है और उसकी बोली लगती है. इसके बाद वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध बताता है उसपर दो साल का बैन लगेगा.

मेरे लिए खेलना अब…’ संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली का आया बयान, फैंस के नाम दिया इमोशनल मैसेज

हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने को तवज्जो देने का हवाला देते हुए इस बार आईपीएल से हटने का फैसला किया था.पिछले साल भी वह टूर्नामेंट से बाहर इसलिए हो गए थे क्योंकि उनकी दादी का निधन हो गया था.इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा था कि उन्होंने इस आईपीएल से अपना नाम क्यों वापस लेने का फैसला किया है.ब्रूक ने फैंस से माफी भी मांगी थी.इंग्लैंड को जून में भारत की मेजबानी करनी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.इसके बाद नवंबर में इंग्लैंड को एशेस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे होम ग्राउंड यानी विशाखापत्तनम में डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव.

homecricket

हैरी ब्रूक क्यों हुए बैन? आईपीएल 2025 में किस टीम की ओर से खेलने वाले थे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment