[ad_1]
Last Updated:
गोरखपुर पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. मामला राजघाट था…और पढ़ें

गोरखपुर पुलिस ने 40 लाख रुपए का सोना बरामद किया है.
हाइलाइट्स
- गोरखपुर में लाखों की चोरी का खुलासा
- पुलिस ने 40 लाख का सोना और 3 मोबाइल बरामद किए
- दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
गोरखपुर. पुलिस ने लाखों की ज्वेलरी चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. मामला राजघाट थाना क्षेत्र का है, जहां लाल बाबू ज्वेलर्स ने अपने कर्मचारी कृष्ण कुमार वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपी ने हॉलमार्किंग के बहाने दुकान से 45 लाख का सोना लेकर फरार हो गया था. जांच में पता चला कि उसने अपने साथी दिनेश गौड़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी महंगे शौक और पैसे के लालच में यह अपराध कर बैठे. पुलिस अब मामले में चार्जशीट तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए लाखों की ज्वेलरी चोरी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस केस में दो युवकों को गिरफ्तार कर करीब 40 लाख रुपये का चोरी किया गया सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी सर्राफा कारोबारी की दुकान में ही काम करता था और हॉलमार्किंग के नाम पर सोना लेकर फरार हो गया.
ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता था आरोपी, महंगे शौक पड़े भारी
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कृष्ण कुमार वर्मा और दिनेश गौड़ के रूप में हुई है. कृष्ण कुमार वर्मा लाल बाबू ज्वेलर्स की दुकान में बतौर स्टाफ काम करता था और उसे लंबे समय से भरोसेमंद कर्मचारी के रूप में जाना जाता था. लेकिन महंगे शौक और पैसों की लालच ने उसे अपराध की राह पर ला खड़ा किया. पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार ने हॉलमार्किंग का बहाना बनाकर लगभग 45 लाख रुपये मूल्य का सोना दुकान से उठाया और अपने साथी दिनेश गौड़ के साथ फरार हो गया. जब काफी देर तक वह दुकान नहीं लौटा, तो दुकानदार ने राजघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल केस को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को ट्रैक किया.
40 लाख का सोना और 3 मोबाइल फोन बरामद
राजघाट थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 40 लाख रुपये मूल्य का सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी के शेष सोने का क्या किया गया या कहीं बेचा गया है. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि यह मामला न सिर्फ आर्थिक अपराध का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह युवा वर्ग महंगे शौक और धन की चाह में अपराध की ओर मुड़ रहा है. पुलिस अब इस केस में चार्जशीट तैयार कर रही है और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी सिटी ने कहा कि शहर में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
[ad_2]
Source link