Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Anshul Kamboj Manchester Test: इंग्लैंड पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में वापसी नहीं करता है तो श्रृंखला गंवा बैठेगा.

अंशुल कंबोज का डेब्यू या प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी? शुभमन गिल बोले- कल सुबह तय करेंगेअंशुल कंबोज

हाइलाइट्स

  • मैच की पूर्व संध्या पर शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • प्लेइंग इलेवन पर बड़ा इशारा कर गए शुभमन गिल
  • ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे: गिल
मैनचेस्टर: भारत को अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोटों के कारण नए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करना पड़ा है. कप्तान गिल से जब मैच की पूर्व संध्या पर हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंबोज के खेलने की बात पूछी गई तो उन्होंने इशारों-इशारों में ही बड़ी बात कह डाली.

गिल ने हरियाणा के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा:

हमने उसका कौशल देखा है. हमें विश्वास है कि वह हमारे लिए मैच विजेता साबित हो सकता है. कंबोज कल अपना पदार्पण करने के करीब है. एकादश में उसे मौका मिलेगा या प्रसिद्ध कृष्णा को इसका पता आपको कल चल जाएगा.

गिल ने ऋषभ पंत के विकेटकीपर के तौर पर खेलने की मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप इस अहम मुकाबले से बाहर रहेंगे. पंत से जुड़ी यह खबर भारत के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि आकाशदीप के अलावा हरफनमौला नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से टीम पहले से ही परेशानी में है.

रेड्डी अब श्रृंखला से बाहर हो गए हैं जबकि आकाशदीप और अर्शदीप ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में नहीं खेलेंगे. पंत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चोट उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वह मैच के ज्यादातर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे.

पंत ने सोमवार को यहां भारतीय टीम के दो घंटे से अधिक समय तक चले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ऋषभ पंत मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

अंशुल कंबोज का डेब्यू या कृष्णा की वापसी? शुभमन गिल बोले- कल सुबह तय करेंगे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment