Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Indore News: मध्य प्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर आरोप है कि उसने अपना नाम और पहचान बदलकर एक युवती से पहले दोस्ती की. फिर उसके साथ गलत काम किया. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस हिरास…और पढ़ें

अकेली रहती थी लड़की, 1 दिन Instagram पर आया मैसेज, बोला- मैं राहुल… फिसल गया दिल, फिर जो हुआ

सोहेल बना राहुल.

हाइलाइट्स

  • युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की.
  • सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर राहुल बनकर युवती को फंसाया.

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कटारा इलाके से लोगों ने एक युवक को पकड़ा. लोगों ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर और नाम बदलकर एक युवती से दोस्ती की. फिर उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं मंदिर में जाकर मांग भी भर दी और शादी कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती
कटारा हिल्स थाने में एक मुस्लिम युवक पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. मुस्लिम युवक सोहेल खान ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू युवती से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती की. इसके बाद लड़की से मीठी-मीठी बातें करके उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. एक दिन सोहेल खान से बने राहुल ने लड़की से कहा कि चलो दोस्त के घर घुमाकर लाता हूं. मगर, शख्स एक जगह ले गया युवती को और उसके साथ गलत काम किया.

खूबसूरत थी भांजी, हैंडसम था मामा, दोनों ने बिताई रातें, फिर भी नहीं भरा मन तो कर दिया ये कांड

अकेली रहती थी लड़की
इतना ही नहीं, सोहेल खान ने लड़की को अपनी असलियत बताए बिना उसके साथ मंदिर में शादी भी कर ली. बाद में युवती के स्वजनों ने आरोपित से उसके दस्तावेज मांगे तब लव जिहाद की साजिश का खुलासा हुआ. शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. मामले की जांच कर रहे एसआई कौशलेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 19 वर्षीय युवती झागरिया बस्ती में अकेली रहती है. उसके माता-पिता का निधन हो चुका है. पड़ोस में रहने वाले मामा उसकी देखरेख करते हैं.

यह है पूरा मामला
करीब तीन माह पहले युवती की इंस्टाग्राम पर राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला प्रेम-प्रसंग में बदल गया. खुद को राहुल शर्मा बताने वाला युवक विदिशा से भोपाल में रहने आ गया. वह नादरा बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रहता था और पुताई का काम करता था. बाद में युवक युवती पर शादी का दबाव बनाने लगा. यहां तक कि आरोपित ने उसकी चैटिंग वायरल करने की धमकी दी. इससे डरी युवती उसकी बातों में आ गई. गुरुवार को युवक उसे इलाके के एक मंदिर में लेकर पहुंचा. पुजारी नहीं होने से दोनों ने खुद ही पाणिग्रहण संस्कार की औपचारिकता पूरी कर ली. इसके बाद आरोपित उसके घर में रहने लगा. इस बीच युवती के मामा ने उसकी पहचान के दस्तावेज मांगे तो वह आनाकानी करने लगा. इस तरह चौंकाने वाला मामला सामने आया.

homemadhya-pradesh

अकेली रहती थी लड़की, 1 दिन Instagram पर आया मैसेज, बोला- मैं राहुल… फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment