Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई बार काम किया है. एक बार बिग बी ने खिलाड़ी को लेकर बातचीत की थी और उनकी तारीफ के साथ साथ उनकी टांग खींची थी. बिग बी ने अक्षय कुमार को बदमाश तक कह दिया था.

‘अक्षय कुमार कतई चालाक बदमाश हैं…’, जब अमिताभ बच्चन ने साधा था निशाना, मुंह पर कह दी थी ऐसी चिलचिलाने वाली बात

हाइलाइट्स

  • अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने की साथ में ये फिल्में
  • एक बार खिलाड़ी को अमिताभ ने बदमाश कह दिया था
  • चलिए बताते हैं ये मजेदार किस्सा
अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने साथ में साल 2005 में साथ में काम किया था. विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म वक्त द रेस अगेंस्ट टाइम में दोनों साथ में नजर आए थे. इसके अलावा वह आंखें में भी साथ में दिख चुके हैं. एक बार अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार को काफी नॉटी और चालाक बताया था. इतना ही नहीं, उन्हें बदमाश कह दिया था. चलिए ये किस्सा बताते हैं.

साल 2005 में वक्त फिल्म के प्रमोशन के दौरान अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार आमने सामने थे. तब बिग बी ने मजाक ही मजाक में अक्षय कुमार की तारीफ तो की ही थी साथ ही उनकी टांग भी खींची थी. उन्होंने बताया था कि कैसे खिलाड़ी साहब सेट पर लोगों की चीजें चुरा लिया करते थे. अमिताभ बच्चन ने कहा था:

अक्षय कुमार काफी अच्छे एक्टर हैं. इसी के साथ वह चालाक बदमाश भी हैं. इनके हाथ में भी बहुत सफाई है. अगर आप उनसे हाथ मिलाते हैं तो आपको पता भी नहीं चलेगा कब आपकी अंगूठी और घड़ियां गायब हो जाती हैं. इसलिए जब हम सेट पर होते थे तो शूटिंग से पहले अपनी महंगी चीजें जैसे रिंग्स, वॉच और नेकलेस को छिपा लिया करते थे. खैर अक्षय बहुत ही जॉली इंसान हैं. वह खूब मस्ती मजाक करते हैं.

फिल्म के बारे में
वक्त फिल्म की बात करें तो ये साल 2005 में आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के अलावा प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईसानी और शेफाली शाह नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक सख्त पिता और केयरफ्री बेटे की कहानी थी.

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने की साथ में ये फिल्में
इसके अलावा अक्षय कुमार ने साल 2001 में आई फिल्म एक रिश्ता में भी साथ में काम किया था. जहां दोनों बाप बेटे के रोल में नजर आए थे. फिर वह साल 2002 में आंखें में भी साथ में दिखे थे. ये एक थ्रिलर फिल्म थी जो बैंक रॉबरी पर बनी थी. इसके अलावा साल 2004 में आई खाकी में भी दोनों ने साथ में काम किया था.

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘अक्षय कुमार कतई चालाक बदमाश हैं…’, जब अमिताभ बच्चन ने साधा था निशाना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment