Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Prayagraj News: अक्षय तृतीया के मौके पर एक बार फिर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई. कई लोग इस दौरान दान पुण्य भी करते नजर आए. तीर्थ पुरोहित इंद्रमणि तिवारी …और पढ़ें

X

अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों ने खूब किया दान पुण्य

संगम तट

हाइलाइट्स

  • अक्षय तृतीया पर प्रयागराज संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी.
  • श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर दान पुण्य किया.
  • तीर्थ पुरोहित के अनुसार दान का 100 गुना फल मिलता है.

प्रयागराज: बुधवार को संगम तट पर एक बार फिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. अक्षय तृतीया के मौके पर हजारों श्रद्धालु देशभर से प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया. महाकुंभ के बाद यह पहला बड़ा मौका था जब इतनी भीड़ उमड़ी. आपको बता दें, अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदी खास कर गंगा में स्नान बेहद फलदाई होता है. यही वजह है कि आज आस्था की नगरी संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना के संगम तट पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. शुभ मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाई. इतना ही नहीं घाटों पर श्रद्धालु दान भी करते नजर आए. वहीं उन्होंने पतित पावनी मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना भी की.

तीर्थ पुरोहित ने दी जानकारी
लोकल 18 के माध्यम से तीर्थ पुरोहित इंद्रमणि तिवारी बताते हैं, कि अक्षय तृतीया के दिन प्रयागराज संगम पर डुबकी लगाने के बाद आए श्रद्धालुओं ने खूब दान पुण्य किया. महाकुंभ के बाद दोबारा इतने श्रद्धालुओं को देखकर खुशी मिल रही है. उन्होंने बताया कि आज ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, ऐसे में यह दिन और विशेष हो जाता है. आगे उन्होंने बताया, कि कि अक्षय तृतीया के दिन अनाज ,धातु आदि का दान करने से उसका 100 गुना फल प्राप्त होता है.

श्रद्धालुओं ने क्या कहा
वही मध्य प्रदेश से आई श्रद्धालु सुषमा बताती हैं, कि भगवान परशुराम के जन्मदिन पर प्रयागराज संगम तट पर स्नान करने का मौका मिला. मेरे लिए इससे बड़ी सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती है. वह बताती हैं, कि महाकुंभ के दौरान रीवा से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 8 घंटे लगे थे, लेकिन आज 3 घंटे में संगम पहुंचकर स्नान कर लिया. इससे बेहद खुशी मिल रही है.

homeuttar-pradesh

अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment