[ad_1]
Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर वाराणसी के बाजारों में सोने की खरीदारी की धूम रही. हरिकृष्ण ज्वेलर्स के रौनक गोयल ने बताया कि सोने की बढ़ी कीमतों के बावजूद ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. 18 कैरेट सोने की ज्यादा मां…और पढ़ें

Akshaya Tritiya 2025
हाइलाइट्स
- वाराणसी में अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी बढ़ी.
- दुकानदारों के ऑफर्स ने ग्राहकों को लुभाया.
- 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी की खास डिमांड रही.
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के पर्व पर बाजार में काफी रौनक देखने को मिली. सुबह गंगा स्नान और दान के बाद जैसे ही दिन चढ़ा, शहर के ज्वेलरी शॉप पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन चढ़ने के साथ-साथ यह भीड़ बढ़ती गई. सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद वाराणसी के बाजारों में खासी भीड़ दिखाई दी. दुकानदारों के ऑफर ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया.
दुकानदारों के अनुसार, पिछले साल की तरह इस बार भी लोगों ने सोने के आभूषणों की सबसे ज्यादा खरीदारी की. वाराणसी के हरिकृष्ण ज्वेलर्स के संचालक रौनक गोयल ने बताया कि सोने की बढ़ी कीमतों के कारण उम्मीद थी कि इस बार बाजार ठंडा रहेगा, लेकिन बाजार में काफी रौनक है.
ये है ऑफर
उन्होंने बताया कि उनके यहां 10 ग्राम सोने पर 2000 रुपये तक की विशेष छूट है. इसके अलावा डायमंड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, हल्के वजन वाले गहने भी खास तौर पर अक्षय तृतीया के लिए बनाए गए हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य दुकानों पर कहीं मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है तो कहीं सोने की खरीदारी पर 10 ग्राम चांदी भी मुफ्त दी जा रही है.
जितना भी हो महंगा खरीदारी जरूरी
रुबी सिंह, जो खरीदारी करने आई थीं, ने बताया कि सोना महंगा है, लेकिन आज के दिन इसे खरीदने का विशेष महत्व है. इसलिए वह परंपरा के अनुसार सोने के आभूषण खरीद रही हैं. हालांकि कीमत कितनी भी बढ़ जाए, लेकिन खास त्योहारों पर इसका ज्यादा असर नहीं होता.
18 कैरेट सोने की ज्यादा डिमांड
अक्षय तृतीया पर वाराणसी की विभिन्न दुकानों पर 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी की काफी मांग देखी गई. यह थोड़ा किफायती होने के कारण लोगों ने इसे ज्यादा पसंद किया है.
[ad_2]
Source link