[ad_1]
Last Updated:
Hera Pheri Row: बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ी अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि कोर्ट है. अब सवाल ये उठ रहा है कि मामला सिर्फ इज्जत का है या पैसे का भी? आइए जान…और पढ़ें

अक्षय कुमार और परेश रावल का विवाद अब क्या कोर्ट जाएगा
हाइलाइट्स
- अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच कानूनी विवाद
- अक्षय ने परेश से स्पष्टीकरण या माफी की अपेक्षा की
- माफी से विवाद सुलझ सकता है, मानहानि का केस संभव
नई दिल्ली. 32 साल की दोस्ती, दर्जनों सुपरहिट फिल्में और दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी अक्षय कुमार और परेश रावल, लेकिन अब यही जोड़ी एक फिल्मी सीक्वल के चलते असली ज़िंदगी के कानूनी मोड़ पर खड़ी है. ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा विवाद धीरे-धीरे व्यक्तिगत आरोपों, छवि को नुकसान और संभावित मानहानि के केस तक जा सकता है. अब सवाल ये है कि क्या ये विवाद वाकई कोर्ट तक जाएगा या माफी से हो जाएगा खत्म?
विवाद की शुरुआत कहां से हुई?
फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से अक्षय कुमार के बाहर होने की खबरों के बीच परेश रावल ने कुछ ऐसे बयान दिए, जिनसे अक्षय को यह महसूस हुआ कि इससे उनकी ब्रांड वैल्यू और प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय के करीबियों ने कहा है कि उन्होंने ‘आर्थिक नुकसान’ का हवाला देकर परेश रावल से स्पष्टीकरण या माफी की अपेक्षा की है. दूसरी ओर, अक्षय ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा है कि परेश उनके ‘बेहद करीबी दोस्त’ हैं और उनसे किसी तरह की निजी नाराजगी नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि 32 साल से उनके साथ हूं, उनसे नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता.
परेश रावल की लीगल टीम का जवाब
परेश रावल की कानूनी टीम ने इस विवाद में अपनी स्थिति स्पष्ट की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कोई स्क्रिप्ट फाइनल नहीं थी. ना ही अक्षय कुमार के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था. अभी तक पूरी फिल्म को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी. ऐसे में अक्षय कुमार का ‘आर्थिक नुकसान’ का दावा उनकी नजर में अवैध और तथ्यहीन है.
क्या इस पर बन सकता है मानहानि का केस?
अगर कोई बयान किसी व्यक्ति की सार्वजनिक छवि, प्रोफेशनल प्रतिष्ठा या आमदनी को नुकसान पहुंचाए, तो IPC की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का केस बन सकता है. लेकिन मानहानि साबित करना तभी संभव होता है जब बयान झूठा हो, जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की मंशा हो और उससे वास्तविक नुकसान हुआ हो.
क्या माफी से खत्म हो सकता है मामला?
बिलकुल, अगर परेश रावल की ओर से किसी तरह का स्पष्टीकरण या सार्वजनिक माफी आती है और अक्षय उसे स्वीकार कर लेते हैं, तो यह विवाद यहीं समाप्त हो सकता है. बॉलीवुड में इससे पहले भी कई विवाद बातचीत और माफी से सुलझते रहे हैं.
दोस्ती बनाम ड्रामा कौन जीतेगा?
जहां एक ओर अक्षय और परेश की जोड़ी को फैंस आज भी ‘राजू-बाबू भइया’ की तरह देखती है, वहीं दूसरी ओर यह विवाद एक प्रोफेशनल असहमति से निकलकर पब्लिक इमेज और भरोसे की लड़ाई बन गया है.
[ad_2]
Source link