[ad_1]
Last Updated:
Akhilesh Yadav Azamgarh House : अखिलेश यादव के इस नए आवास को बेहद ही आधुनिक और मॉड्यूलर ढंग से डिजाइन किया गया है, जिसमें दो फ्लोर बनाए गए हैं. इस नवनिर्मित आवास का उद्घाटन भी किया जाना है, जिसके लिए सपा के मुख…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अखिलेश का नया घर शानदार है.
- शहर मुख्यालय पर जाने के लिए भी उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा.
- शहर मुख्यालय से भी इसकी दूरी 7 किलोमीटर ही है.
4374 वर्ग मीटर में बनाकर तैयार हुआ नया आशियाना
आधुनिक सुविधाओं से भरपूर
अखिलेश यादव के इस नए आवास को बेहद ही आधुनिक और मॉड्यूलर ढंग से डिजाइन किया गया है, जिसमें दो फ्लोर बनाए गए हैं. ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस और मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर रेजिडेंशियल एरिया बनाया गया है. अखिलेश यादव अपने आजमगढ़ दौरे के दौरान छोटी जनसभा को भी संबोधित कर सकें, इसके लिए कैंप आवास में ही पर्याप्त जगह की व्यवस्था की गई है.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नए आशियाने के निर्माण से समाजवादी पार्टी पूर्वांचल की विधानसभा की 117 सीटों पर निशाना साधने की कोशिश करेगी, जहां एक तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ से मध्यांचल की सीटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सैफई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीटों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में पूर्वांचल की सीटों पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सपा का गढ़ कहा जाने वाले आजमगढ़ में इस आवास का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा जिस तरीके से भाजपा गोरखपुर को अपना केंद्र बिंदु बनाए हुए हैं, ठीक उसी तरह समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में आजमगढ़ को केंद्र बिंदु बनाने की तैयारी में है.
About the Author
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें
[ad_2]
Source link