Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Beetroot recipes: वैसे तो चुकंदर खाना सभी के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन कई लोगों को यह पसंद नहीं आता है. खासकर बच्चे अक्सर इसे खाना तो दूर देखकर ही दूर भागते हैं. एक कप चुकंदर में ही 3.8 ग्राम फाइबर होता है. फाइबर की वजह से बच्‍चों को मोटापा और कब्‍ज से बचाव मिलता है. बच्‍चों के खाने में चुकंदर को जरूर शामिल करना चाहिए.ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए एक स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी लेकर आए हैं. चुकंदर में आयरन और फोलिक एसिड उच्‍च मात्रा में होता है जिससे बच्‍चों को एनीमिया से बचाव मिलता है. बच्‍चों में खून की कमी नहीं होने देगा और अगर बच्‍चे में पहले से ही खून की कमी है, तो उसे भी दूर कर देगा. तो जानते हैं एक टेस्टी रेसिपी के बारे में.

चुकंदर फ्राइज (Beetroot Fries)
अगर आप स्नैक्स खाना पसंद करते हैं, तो चुकंदर से फ्राइज तैयार कर सकते हैं. हालांकि, इसे बनाना थोड़ा मु्श्किल है, लेकिन अगर थोड़ा ध्यान रखा जाए तो यकीनन एक अच्छे फ्राइज तैयार किए जा सकते हैं.

सामग्री
चुकंदर- 2
जीरा पाउडर- आधा चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
नमक- स्वादानुसार)
ताजा धनिया- 1-2 बड़े चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्मच
आलू का आटा- 2 बड़े चम्मच
कॉर्नफ्लोर- 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
तेल- तलने के लिए

चुकंदर फ्राइज की विधि
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें. फिर चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर छील लें. अब चुकंदर को पतले स्ट्रिप्स में काट लें.

आप इसे कटिंग मशीन का इस्तेमाल करके भी काट सकते हैं, ताकि फ्राइज समान आकार के बनें. एक पैन में पानी उबालें और उसमें कटी हुई चुकंदर की स्ट्रिप्स डालें.

चुकंदर को 3-4 मिनट तक हल्का उबालें, ताकि वह नरम हो जाएं, लेकिन पूरी तरह से पके नहीं. फिर चुकंदर को छानकर ठंडे पानी में डालें, ताकि यह जरूरत से ज्यादा न गल पाएं.

उबली हुई चुकंदर की स्ट्रिप्स को एक साफ कपड़े पर रखें और अच्छे से सुखा लें. यह सुनिश्चित करें कि चुकंदर में कोई अतिरिक्त पानी न हो. एक बाउल में आलू का आटा, कॉर्नफ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालें.

इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक गाढ़ा बैटर तैयार करें, जिससे चुकंदर की स्ट्रिप्स अच्छी तरह से कोट हो सकें. आप चाहें तो इस बैटर में नींबू का रस और ताजा धनिया भी मिला सकते हैं.

फिर चुकंदर की स्ट्रिप्स को तैयार बैटर में डुबोकर अच्छी तरह से कोट करें, ताकि पूरी स्ट्रिप्स बैटर से कवर हो जाएं. एक कड़ाही में तेल गर्म करें.

जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो चुकंदर की स्ट्रिप्स को धीरे-धीरे तेल में डालें. चुकंदर के फ्राइज को मध्यम आंच पर कुरकुरा और सुनहरा होने तक तलिए.

तले हुए चुकंदर के फ्राइज को किचन टॉवल पर निकालकर एक्सेस तेल सोखने दें. फिर इन्हें गर्मागर्म सर्व करें. आप इन्हें हरी चटनी या सॉस के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

Tags: Food, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment