Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

1980 की वो टॉप एक्ट्रेस जिन्होंने सुनील दत्त से लेकर संजय दत्त तक के साथ काम किया था. ब्यूटी पेजेंट जीत करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपनी ही ऑनस्क्रीन पिता से शादी की ख्वाहिश जाहिर की थी.

‘अगर आप जवान होते…’ ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थीं एक्ट्रेस, अब 62 की उम्र में अकेले काट रहीं जिंदगी

एक्ट्रेस ने कई दिग्गजों के साथ काम किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम poonam_dhillon_)

हाइलाइट्स

  • पूनम ढिल्लों ने 1978 में मिस यंग इंडिया जीतकर करियर शुरू किया.
  • सुनील दत्त के साथ ‘लैला’ में काम किया और शादी की ख्वाहिश जताई.
  • 9 साल की शादी के बाद तलाक लिया, अब 62 की उम्र में अकेली हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही सुनील दत्त, फारुक शेख जैसे एक्टर्स के साथ काम कर पर्दे पर धाक जमाई. फिर जब उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा तो वहां भी उन्हें काफी पसंद किया गया. दिग्गज एक्ट्रेस के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी बेटी ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली. पूनम ढिल्लों ने 1978 में मिस यंग इंडिया जीत पहचान हासिल की. इस ब्यूटी पेजेंट के दौरान यश चोपड़ा की नजर उनपर पड़ी और यहीं से उनके एक्टिंग करयिर की शुरुआत हुई.

पूनम ढिल्लों को उनकी फिल्म नूरी में शानदार प्रदर्शन के लिए आजतक याद किया जाता है. इस फिल्म में एक्ट्रेस फारुक शेख के अपोजिट नजर आई थीं. एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. पूनम ढिल्लों ने कई एक्टर्स के साथ काम किया था. फिल्म ‘लैला’ में उन्हें सिनेमा के लीजेंड सुनील दत्त के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म में सुनील दत्त ने पूनम के पिता का किरदार निभाया था.

 सुनील दत्त से करना चाहती थीं शादी
‘लैला’ की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा याद करते हुए पूनम ने बताया कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सुनील दत्त से शादी की ख्वाहिश जताई थी. वो कहती हैं, ‘मैंने उनसे मजाक में कहा था कि अगर आप जवान होते तो मैं आपसे ही शादी करना चाहती’.

इंडस्ट्री से दूरी बनाने के बाद भी पूनम ढिल्लों के कई क्लोज फ्रेंड्स हैं जिनमें से एक पद्मिनी कोल्हापुरे औऱ रेखा हैं. एक्ट्रेस ने संजय दत्त के साथ भी कई फिल्मों में काम किया. एक्टिंग से ब्रेक लेने से पहले भी संजय दत्त औऱ पूनम ढिल्लों साथ में नजर आए थे. एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दोस्त सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि सलमान खान इतने बड़े स्टार बनेंगे.

हिमेश रेशमिया के कमेंट पर भड़की थीं आशा भोसले, थप्पड़ मारने की कह दी थी बात, अब बरसों बाद कंपोजर ने किया रिएक्ट

9 साल में टूटी शादी
16 साल की उम्र से फिल्मों में धाक जमा रहीं पूनम ढिल्लों ने फिल्ममेकर अशोक ठाकेरिया से शादी की थी. कपल 1988 में शादी के बंधन में बंधा था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. 9 साल की शादी के बाद कपल ने तलाक ले लिया था. इस शादी से पूनम ढिल्लों के दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस अब 62 की उम्र में भी अकेले ही जिंदगी जी रही हैं.

homeentertainment

‘अगर आप जवान होते…’ ऑनस्क्रीन पिता से शादी करना चाहती थीं एक्ट्रेस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment