Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अगर आप नाथनगर, बरेली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के खूबसूरत वाटर पार्क, ऐतिहासिक भीम का किला जरूर देखें. साथ ही नाथनगर के मंदिरों में जाकर धार्मिक आस्था का अनुभव भी कर सकते हैं. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन है.

अगर आप बरेली घूमने आ रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं, जानिए

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया राम वाटिका एक प्रमुख स्थल है. यहां केदारनाथ मंदिर और भाग्य प्रतिमाएं हैं, जो सनातन धर्म की आस्था को दर्शाती हैं. नाथ नगरी बरेली की इस जगह में विदेशी फूलों से सजी बागवानी पर्यटकों को खूब भाती है, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र है.

राम वाटिका बरेली.

राम वाटिका, बरेली में पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. यहां विदेशी फूलों की लाखों की बागवानी की गई है, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाती है. नाथ नगर घूमने आएं तो सुबह- शाम मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए राम वाटिका जरूर जाएं. रास्ता ग्रेटर बरेली- पीलीभीत बाईपास से है.

जैन मंदिर बरेली.

नाथ नगरी बरेली का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. रामनगर में स्थित जैन मंदिर अपनी सुंदरता और भावुकता के लिए प्रसिद्ध है. माना जाता है कि एक रुपए का सिक्का मंदिर में चिपक जाए तो आपकी मनोकामना पूरी होगी. यह मंदिर पर्यटकों और भक्तों के लिए खास आकर्षण है.

मनोना धाम बरेली.

झुमका सिटी बरेली से 50 किलोमीटर दूर स्थित मनोना धाम, बाबा श्याम की आस्था का केंद्र है. यहां देशभर से भक्त मनोकामना पूरी करने आते हैं. बाबा श्याम को हर परेशानी का सहारा माना जाता है. भक्त अपने दुख-दर्द और समस्याओं के समाधान के लिए मनोना धाम में माथा टेकते हैं.

भीम की गदा.

नाथ नगरी बरेली का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. बरेली से 50 किलोमीटर दूर रामनगर में पांडवों के भाई भीम का महल है, जो अब खंडर बन चुका है. यहां भीम का गदा पर्यटकों और शोधकर्ताओं के लिए खास आकर्षण बना हुआ है.

वाटर पार्क बरेली.

उत्तराखंड और बरेली के आसपास के जिले के लोग मनोरंजन के लिए बरेली आते हैं. खासकर गर्मियों में बरेली का फांसी स्थित वाटर पार्क खूब भरा रहता है. अगर आप भी बरेली घूमने आए हैं और ठंडक के साथ मस्ती करना चाहते हैं, तो यह वाटर पार्क आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है.

51 फीटी हनुमान.

नाथनगर बरेली में दिल्ली रोड से जैसे ही आप प्रवेश करते हैं, आपको किला खोल और 51 फीट ऊंची हनुमान जी की विशाल मूर्ति नजर आती है. यह स्थान आस्था का बड़ा केंद्र है. बरेली के लोग और पर्यटक यहां आकर हनुमान जी और अलकनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन करते हैं और मनोकामनाएँ मांगते हैं.

टिबरी नाथ मंदिर

प्रेमनगर स्थित प्राचीन त्रिवटीनाथ मंदिर में विधि-विधान और आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ की 60 फीट ऊंची भव्य मूर्ति स्थापित की गई है. यह प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. मंदिर का इतिहास भी प्राचीन और रहस्यमयी माना जाता है, जहां पहले सैकड़ों वर्ष पहले घना जंगल हुआ करता था. मंदिर में भोलेनाथ की यह मूर्ति बनने की योजना वर्षों से चली आ रही थी जो अब पूरी हो चुकी है.

homeuttar-pradesh

अगर आप बरेली घूमने आ रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं, जानिए

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment