[ad_1]
Last Updated:
मशहूर फिल्ममेकर जीतू जोसेफ ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ के हिंदी और मलयालम वर्जन को लेकर खुलकर बात की. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ फ्लोर पर पहले नहीं जाएगी, क्योंकि उन्होंने मेकर्स के खिलाफ …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स को मिली चेतावनी.
- मलयालम वर्जन के डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने किया खुलासा
- पहले होने वाली थी हिंदी वर्जन की शूटिंग.
नई दिल्ली. अजय देवगन की ‘दृश्यम’ बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइंची में से एक है. इसकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल रही हैं. अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, जीतू जोसेफ के डायरेक्शन में बन रही मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 3’ पर काम चल रहा है. वैसे अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. इस बीच डायरेक्टर ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया कि अजय देवगन की फिल्म पहले फ्लोर पर जाएगी. उन्होंने यह तक कह दिया अगर ऐसा होता है, तो फिर लीगल एक्शन लिया जाएगा.
मातृभूमि को दिए इंटरव्यू में जीतू जोसेफ ने खुलासा किया कि उन्होंने अजय देवगन के साथ बन रही हिंदी वर्जन की टीम को ‘दृश्यम 3’ की जल्दी शुरुआत करने पर रोक लगा दी है, क्योंकि मलयालम वर्जन ओरिजनल फिल्म है. उन्होंने कहा, ‘मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन एक साथ बनाने की रिक्वेस्ट थी, लेकिन इस पर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. शुरुआत में हिंदी वर्जन को पहले शुरू करने का प्लान था, लेकिन जब यह हिंट दिया गया कि इस मामले को कानूनी रूप से निपटाया जाएगा, तो उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया.’
अक्टूबर से होगी मलयालम वर्जन की शूटिंग
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि अजय देवगन की हिंदी वर्जन ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. हालांकि, जीतू जोसेफ का कहना है कि वह अभी स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं और मलयालम वर्जन की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू होगी. हिंदी वर्जन की शूटिंग उसके बाद शुरू होने की उम्मीद है. एक इवेंट के दौरान जीतू ने कहा कि ‘मैंने कल रात दृश्यम 3 का क्लाइमैक्स लिखना पूरा किया. मैं लंबे समय से भारी दबाव में था.’
साल 2013 में हुई थी ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत
‘दृश्यम’ एक पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसकी शुरुआत निर्देशक जीतू जोसेफ ने साल 2013 में की थी. फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में थे. यह फिल्म जॉर्जकुट्टी और उसके परिवार की कहानी को दिखाती है, जो एक पुलिस अधिकारी के बेटे के लापता हो जाने के बाद बुरी तरह फंस जाते हैं. इस फिल्म का रीमेक 2014 में कन्नड़ में वी. रविचंद्रन, तेलुगु में वेंकटेश और 2015 में तमिल में कमल हासन के साथ बनाया गया था. इसके अलावा इसका हिंदी वर्जन अजय देवगन के साथ बना था.
[ad_2]
Source link