[ad_1]
Last Updated:
Dangerous Scorpion: सर्दी खत्म होते ही बिच्छू का खतरा बढ़ जाता है. बिच्छू के डंक से दर्द असहनीय होता है और जान भी जा सकती है. डॉ. तोषिका सिंह के अनुसार, बिच्छू का जहर न्यूरोटॉक्सिन्स से भरपूर होता है. इस स्थित…और पढ़ें

बिच्छू का डंक खतरनाक
हाइलाइट्स
- बिच्छू के डंक से तुरंत डॉक्टर से मिलें.
- झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें.
- बिच्छू का जहर न्यूरोटॉक्सिन्स से भरपूर होता है.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: सर्दी का मौसम खत्म होते ही बिच्छू का दौर शुरू हो जाता है. यहां तक कि बिच्छू के डंक से तमाम जानें चली जाती हैं. बिच्छू के डंक को लेकर कई भ्रम भी हैं. ग्रामीण स्तर पर लोग पीतल की थाली पीठ पर सटाकर बिच्छू का डंक उतारते हैं. जिसे झाड़ फूंक कहा जाता है. बिच्छू के डंक से होने वाला दर्द असहनीय होता है.
आपको बताते चलें कि इस झाड़ फूंक में कभी मरीज ठीक भी हो जाता है और कभी जान भी चली जाती है. दरअसल, एक्सपर्ट की मानें तो इसकी सच्चाई हैरान करने वाली होती है. कुछ बिच्छू जहरीले नहीं होते हैं तो सिंपल सी बात है कि झाड़ फूंक हो या न हो उसे कुछ नहीं होगा. लेकिन बिच्छू अगर जहरीला है, तो जान भी जा सकती है.
वास्तव में होता है बिच्छू के डंक में जहर
बलिया की मशहूर 15 साल अनुभवी एमबीबीएस एमडी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. तोषिका सिंह ने कहा कि बिच्छू के डंक में वास्तव में जहर होता है. बिच्छू का जहर न्यूरोटॉक्सिन्स से भरपूर होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. बिच्छू के जहर का प्रभाव उनकी प्रजाति और डंक की तीव्रता पर निर्भर करता है.
बारिश में बढ़ जाता है कई प्रकार के बिच्छुओं का खतरा
बिच्छू के कुछ प्रजातियों का जहर बेहद खतरनाक होता है, जबकि अन्य का जहर मामूली होता है. बारिश के दौरान बिच्छुओं के मिट्टी का घर गल जाता है, जिसके बाद वह बाहर निकलते हैं. इस दौरान बिच्छू सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में धीरे-धीरे लोगों के घरों में आने लगते हैं. इससे बचाव के लिए घर के अंदर बाहर साफ सफाई रखें और कहीं छिद्र (छेद) न रहने दें.
झाड़ फूंक के चक्कर में जा सकती है जान
इस दौरान कुछ ऐसे बिच्छू होते हैं, जिनका जहर बहुत खतरनाक होता है. इस स्थिति में अगर आदमी झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ेगा, तो मरीज की मौत हो सकती है. इसलिए, बिच्छू अगर डंक मारे तो सबसे पहले ठंडे पानी से अच्छे से धो लें. इसके बाद, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या एक्सपर्ट से मिलें. अपने मन से इसमें कुछ न करें.
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
February 27, 2025, 10:42 IST
[ad_2]
Source link