[ad_1]
Last Updated:
Greater Noida West: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में दूषित पानी के चलते सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. सोसायटी के लोगों के लगातार बीमार पड़ने के बाद जब पानी की जांच कराई गई तो इसमें कई प्रका…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दूषित पानी से 200 लोग बीमार.
- पानी में बैक्टीरिया मिलने की पुष्टि, स्वास्थ्य कैंप लगाए गए.
- लोग एहतियात के तौर पर पानी उबालकर पी रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. यहां की कई सोसाइटियों में दूषित पानी के चलते सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. सोसायटी के लोगों के लगातार बीमार पड़ने के बाद जब पानी की जांच कराई गई तो पानी में कई प्रकार के बैक्टीरिया मिलने की पुष्टि हुई है.
सोसाइटियों के लोगों में दहशत
सोसाइटियों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है. वह एहतियात के तौर पर पानी को उबालकर पी रहे हैं. हालांकि पानी की जांच के लिए सोसाइटियों में स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं. वही लोगों के बीमार होने और बैक्टीरिया दूषित पानी पीने से बीमार लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक करीब 200 लोग बीमार हो चुके हैं.
इन समस्याओं से जूझ रहे
बता दें, समस्या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में सामने आई है, जहां दूषित पानी के कारण लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीमार होने वालों में बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं. जांच में पानी में बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है, जो लोगों के बीमार होने का कारण बन रहा है.
इन सोसाइटियों में जल से आ रहा जहर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत गार्डन सोसायटी, इको विलेज 1 सोसाइटी, हवेलियां वेलेनिसिया और पंचशील हाईनिस सोसायटी में दूषित पानी से बीमार लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोसाइटियों से दूषित पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जांच रिपोर्ट में अरिहंत गार्डन सोसाइटी में और इको विलेज वन सोसायटी में कॉलीफॉर्म मिलने की पुष्टि हुई है. यह बैक्टीरिया पानी को दूषित करता है. वहीं, टीडीएस की मात्रा भी अधिक मिली.
कॉलीफॉर्म पानी में मिला
सबसे पहले इको विलेज-1 में लोग बीमार हुए. इसके बाद पंचशील हाईनिस, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी मामले आने शुरू हो गएय लोगों ने प्राधिकरण की जलापूर्ति पर सवाल खड़े किए हैं. प्राधिकरण ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं, यहां के एक निवासी ने अपने घर के पानी का सैंपल निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा. उन्होंने बताया कि कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक आई है. इसके कारण भी लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायतें हो रही हैं. साथ ही कुछ अन्य बैक्टीरिया भी पानी में मिले.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 12:45 IST
[ad_2]
Source link