[ad_1]
Last Updated:
Mahakumbh 2025- अगर आपको स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो एक बात का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपकी ट्रेन छूट सकती है और स्टेशन से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है. परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने …और पढ़ें
प्रयागराज. अगर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास महत्व रखती है. वापसी के लिए अगर आपको स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो एक बात का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपकी ट्रेन छूट सकती है और आपको स्टेशन से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने इस संबंध में लोगों से अपील भी की है. जानिए किस चीज का ध्यान रखना जरूरी है.
महाकुंभ-2025 में स्नान और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में आना-जाना हो रहा है. प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिबंधों के साथ तय मार्गों से ही आना जाना हो रहा है. इसलिए श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने में अनुमानित समय से अधिक समय लग सकता है अतः अपील की जाती है कि प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा के लिए आरक्षित श्रेणी के यात्री अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें. वरना आपको परेशानी हो सकती है.
कलर कोडिंग का रखें ध्यान
श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देने के लिए रेलवे प्रशासन, सिविल प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों से श्रद्धालुओं को अवगत करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगमता से उनके गंतव्य स्टेशन पर भेजने के लिए लाल, नीले, पीले एवं हरे रंग के यात्री आश्रय बनाए गए हैं. कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से उचित प्लेटफ़ॉर्म से ट्रेन तक आसानी से पहुंचाने की व्यवस्था बनायी गयी है. सभी आश्रयों में खानपान स्टाल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजानिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 19:44 IST
[ad_2]
Source link