Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

MP Crime News: तंत्र-मंत्र के नाम पर ₹40 लाख की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, क्राइम ब्रांच ने इस ठगी के मास्टरमाइंड अंकित सिंह सहित उसके दो साथी सनी और मोह…और पढ़ें

अगर ये पूजा नहीं कराई तो पिता-भाई की मौत…, युवती को डराकर ले लिए 40 लाख, फिर…

भोपाल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है.

हाइलाइट्स

  • तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से ₹20 लाख नकद और ₹20 लाख के जेवर ठगे गए.
  • मास्टरमाइंड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा; लाखों की नकदी और जेवर बरामद.
  • आरोपियों ने परिवार को जान का खतरा और मौत का डर दिखाकर ठगी की.

रमाकांत दुबे
भोपाल:
तंत्र-मंत्र और काले जादू के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक महिला से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें इस ठगी के मास्टरमाइंड अंकित सिंह के साथ उसके दो साथी सनी और मोहित भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. हालांकि, इस गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला को इन ठगों ने अपने जाल में फंसाने के लिए एक बेहद डरावना तरीका अपनाया. आरोपियों ने महिला के परिवार को जान का खतरा बताया और यह कहकर डराया कि यदि विशेष पूजा नहीं कराई गई तो उसके माता-पिता और भाई की मौत हो सकती है. इस तरह के झूठे और मनगढ़ंत डर दिखाकर उन्होंने महिला पर विशेष पूजा कराने का दबाव बनाया. डर और अंधविश्वास में आकर महिला उनकी बातों में आ गई. पुलिस के लिए अब अगला लक्ष्य इस गिरोह के दो फरार सदस्यों को गिरफ्तार करना है. इनके संबंध उत्तर प्रदेश के बलिया और गुजरात के कच्छ से बताए जा रहे हैं, जिससे पता चलता है कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था. पुलिस टीमें इन आरोपियों की तलाश में संबंधित राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के काम करने के तरीके और अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

20 लाख नकद और 20 लाख के जेवर हड़पे
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने महिला के मानसिक शोषण का फायदा उठाया और उससे चरणों में 20 लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ठग लिए. यह दर्शाता है कि यह गिरोह कितना संगठित और शातिर तरीके से काम कर रहा था. ये आरोपी अपने शिकार को पूरी तरह से मानसिक रूप से कमजोर कर देते थे ताकि वे उनकी हर बात मानने को मजबूर हो जाएं.

क्राइम ब्रांच का एक्‍शन, पूछताछ में खुले राज 
महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच ने तत्काल एक्शन लिया. पुलिस ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के मास्टरमाइंड अंकित सिंह को उसके साथी सनी और मोहित के साथ दबोच लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में ठगी की पूरी वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ठगी गई लाखों की नकदी और जेवरात बरामद किए हैं.

एसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान बोले- अन्‍य बदमाशों की तलाश जारी 
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, “महिला की शिकायत पर हमने तत्काल कार्रवाई की है. यह एक ऐसा गिरोह है जो लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाता है. हमने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे बरामदगी भी की गई है. इस गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में हमारी टीमें जुटी हुई हैं. ये फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया और गुजरात के कच्छ से संबंधित हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से सनी अवस्थी भोपाल का ही रहने वाला है.” एसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अंधविश्वास फैलाने वाले और ठगी करने वाले गिरोहों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homecrime

ये पूजा नहीं कराई तो पिता-भाई की मौत…, युवती को डराकर ले लिए 40 लाख, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment