Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Bhindi cultivation in February : फरवरी के महीने में अगेती गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी. गेहूं के खाली खेतों में किसान भिंडी की खेती कर सकते हैं. भिंडी की फसल 40 से 45 दिनों में तैयार हो जाएगी. किसान रबी और खरीफ …और पढ़ें

X

अगेती गेहूं की कटाई के बाद लगाएं भिंडी की ये किस्म… 45 दिनों में होगा 4 लाख का मुनाफा

भिंडी की फसल 

हाइलाइट्स

  • किसान फरवरी में भिंडी की खेती कर सकते हैं।
  • पूसा भिंडी-5 किस्म 45 दिनों में तैयार होती है।
  • भिंडी की खेती से 4 लाख तक का मुनाफा।

शाहजहांपुर : गन्ने की अगेती कटाई या फिर आलू की हार्वेस्टिंग के बाद अगर आपके खेत खाली हैं तो आप जरा भी लापरवाही ना करें. बहुत से ऐसी सब्जियां हैं जिनको उगा कर कम दिनों में अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है. सब्जियों की बाजार में मांग ज्यादा रहती है. भिंडी हर भारतीय रसोई में इस्तेमाल किया जाता है. किसान भिंडी की फसल लगाकर कम दिनों में लाखों की कमाई कर सकते हैं.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि किसान फरवरी महीने में भिंडी की खेती कर सकते हैं. भिंडी की बहुत सी ऐसी किस्में हैं जो किसानों को कम दिनों में अच्छा मुनाफा देती हैं. उनमें से खास किस्म है पूसा भिंडी- 5 जो कि कम लागत में अच्छा उत्पादन देने वाली किस्म है. इतना ही नहीं भिंडी की इस किस्म से किसानों को कम दिनों में अच्छी कमाई हो जाती है. पूसा भिंडी – 5 जिसको मार्च के महीने में अगेती गेहूं की कटाई के बाद भी लगाया जा सकता है. यह उन्नत किस्म है जो कि शानदार उत्पादन देने के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है. इसकी बुवाई करने के लिए किसान अच्छी तरह से खेत की जुताई कर लें.

कैसे करें खेत की तैयारी?
भिंडी की फसल लगाने से पहले किसान खेत की अच्छी तरह से जुताई करें. सबसे पहले खेत को डिस्क हैरो से जुताई कर, फिर रोटावेटर से खेत की जुताई करें. उसके बाद अंतिम जुताई कैल्टीवेटर से जरूर करें. अंतिम जुताई के समय खेत में गोबर की सड़ी हुई खाद जरूर मिला दें. गोबर की सड़ी हुई खाद को खेत में मिलने से मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा बढ़ेगी, इसकी वजह से किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा.

10 किलो बीज से होगा 180 क्विंटल उत्पादन
भिंडी की फसल लगाने के लिए 10 से 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है. पूसा भिंडी- 5 किस्म की फसल करीब 45 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. किसान खेत को समतल करने के बाद कूड बनाकर भिंडी के फसल की बुवाई कर सकते हैं.यह एक हेक्टेयर से करीब 180 क्विंटल तक उत्पादन देती है.

45 दिनों में 4 लाख की कमाई
पूसा भिंडी 5 किसानों के लिए शानदार कमाई देने के लिए जानी जाती है. यह एक हेक्टेयर से करीब 180 क्विंटल तक उत्पादन देती है. जिससे किसानों को करीब 3 से 4 लाख रुपए की शुद्ध कमाई हो जाती है. गौरतलब है कि गर्मियों में भिंडी की मांग बाजार में ज्यादा रहती है.

homeagriculture

अगेती गेहूं की कटाई के बाद लगाएं भिंडी की ये किस्म… होगा 4 लाख का मुनाफा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment