[ad_1]
Last Updated:
मानसून के दिनों में 27 डिग्री को एक कम्फर्टेबल टेम्प्रेचर कहा जा सकता है. ऐसे में अगर आप इस नंबर पर एसी चलाते हैं तो इसके कई फायदे हैं.

बारिश भले ही हो रही हो, लेकिन लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं. कई बार बिना एसी (AC) के रहना मुश्किल हो गया है. चिपचिपी और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई AC का सहारा लेना पसंद करता है. घर को जल्दी और आराम से ठंडा करने के लिए लोग AC को आमतौर पर 22 या 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप महीने भर AC को इस तापमान पर चलाते हैं तो बिजली का बिल देखकर नींद उड़ सकती है? ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई तरीका है जिससे घर भी ठंडा रहे और बिजली का बिल भी कम आए…

इसका जवाब है हां. ऐसा करना बहुत आसान है. आपको बस AC का टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना है. जी हां, इससे न सिर्फ घर ठंडा रहेगा बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा. जिन लोगों को पता है वह लोग इस मौसम में 26-27 डिग्री के बीच ही एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं क्यों 27 डिग्री है बेस्ट?

बिजली की बचत: अगर आप AC को 27 डिग्री पर चलाते हैं तो ये 22 या 24 डिग्री की मुकाबले में कम बिजली खर्च करता है. नतीजा ये होगा कि बिजली का बिल काफी हद तक कम आएगा.

पर्यावरण के लिए अच्छा: कम बिजली की खपत का मतलब है कम कार्बन उत्सर्जन. यानी आप न सिर्फ अपना खर्च बचा रहे हैं बल्कि पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचा रहे हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद: बहुत ज्यादा ठंडे तापमान पर AC चलाना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 22 डिग्री पर AC चलाने से कमरे का तापमान तेजी से गिरता है, जिससे शरीर का तापमान भी कम हो जाता है. इससे इम्यूनिटी कमजोर होती है और बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. दूसरी तरफ, 27 डिग्री पर AC चलाने से कमरे का तापमान न तो ज्यादा ठंडा होगा और न ही गर्म, जिससे सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.

AC की लाइफ बढ़ेगी: कम तापमान पर AC को चलाने से उसके कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसका असर उसकी लाइफ पर पड़ता है. लेकिन अगर आप इसे 27 डिग्री पर चलाते हैं तो AC लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलने में कामयाब रहेगा.

27 डिग्री को एक कम्फर्टेबल तापमान माना जाता है. इस पर न तो कमरे में ज्यादा ठंडक महसूस होगी और न ही ज्यादा गर्मी. इसलिए, अगली बार जब भी आप AC ऑन करें, तो इसे 27 डिग्री पर सेट करें. इससे आपको भी फायदा और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं.

27 डिग्री पर एसी चलाने से न सिर्फ आपके बिजली के बिल का बोझ कम होगा, बल्कि पर्यावरण, सेहत और AC की लाइफ के लिए भी बेहतर साबित होगा.
[ad_2]
Source link