Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Athiya Shetty KL Rahul Baby: केएल राहुल और अथिया शेट्टी मम्मी-पापा बन गए हैं, उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दी. कपल ने बेटी के जन्म के बाद एक प्यारा सा पोस्ट इंस्टाग…और पढ़ें

अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारी, केएल राहुल बने पापा, कपल ने फैंस के साथ बांटी खुशी

अथिया शेट्टी-केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@athiyashetty)

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल और अथिया शेट्टी बने माता-पिता.
  • अथिया शेट्टी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.
  • कपल को सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई.

नई दिल्ली: केएल राहुल और अथिया शेट्टी मम्मी-पापा बन गए हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की. अथिया शेट्टी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें दो हंसों की एक पेंटिंग के साथ मैसेज लिखा है, ‘एक बेटी का जन्म हुआ. 24.03.2025. अथिया और राहुल.’ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में एक परी का इमोजी शेयर किया, जिससे उनकी खुशी साफ नजर आ रही है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने जैसे ही अपनी बेटी के आने की खबर शेयर की, फैंस के साथ-साथ सेलेब्स उन्हें बधाई देने लगे. कियारा आडवाणी, अर्जुन कपूर, सागरिका घाटगे, मसाबा गुप्ता, शनाया कपूर जैसे सितारों ने उन्हें मम्मी-पापा बनने पर बधाई दी. अर्जुन ने कमेंट किया, ‘बधाई हो दोस्तों.’ जबकि परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों.’ कियारा आडवाणी ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया. वे भी मां बनने वाली हैं.

Athiya Shetty, KL Rahul, Athiya Shetty became mother, Athiya Shetty KL Rahul baby, Athiya Shetty KL Rahul daughter photo, Athiya Shetty KL Rahul baby girl, Athiya Shetty gave birth to baby girl

(फोटो साभार: Instagram@athiyashetty)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने नवंबर 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था. उन्होंने एक नोट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘हमारी सुंदर ब्लेसिंग जल्द आ रही है. 2025.’ हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया था, लेकिन उनके पिता सुनील शेट्टी ने कुछ हफ्ते पहले बताया था कि बच्चे का जन्म अप्रैल में होने वाला है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि बच्चे के आगमन की खुशी ने उनके पारिवारिक माहौल को बदल दिया है. एक्टर ने कहा था, ‘अभी शायद नातिन-नाती की बात. कोई और बातचीत नहीं है और हम कोई और बातचीत नहीं चाहते. हम बस अप्रैल में नाती-नातिन से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

homeentertainment

अथिया शेट्टी के घर गूंजी किलकारी, केएल राहुल बने पापा, फैंस के साथ बांटी खुशी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment