[ad_1]
Last Updated:
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों के महिला क्रिकेट मैच में खेलने पर रोक लगा दी है. इंग्लैंड के फुटबॉल एसोसिएशन ने भी ऐसा ही फैसला लिया है.

ईसीबी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों के वुमंस और गर्ल्स मैच में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है.
लंदन. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक फैसले से ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों को बड़ा झटका लगा है. ईसीबी ने ‘ट्रांसजेंडर’ खिलाड़ियों को महिला और लड़कियों के क्रिकेट मैच खेलने पर रोक लगा दी है. ईसीबी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों पर यह बैन कोर्ट के फैसले के बाद लगाया है. इंग्लैंड के फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने भी इसी तरह का फैसला किया है. एफए के ऐसा करने के 24 घंटे के भीतर ईसीबी ने यह निर्णय लिया.
ईसीबी ने ट्रांसजेंडर क्रिकेटरों से जुड़े इस फैसले पर शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि ईसीबी हाल में ‘सुप्रीम कोर्ट’ के फैसले के बाद अपडेट किए गए कानून के बाद ‘ट्रांसजेंडर’ क्रिकेटरों की पात्रता पर अपने नियमों में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव के तहत स्पष्ट किया जा रहा है कि महिलाओं की कानूनी परिभाषा में ‘ट्रांसजेंडर’ शामिल नहीं हैं.
ईसीबी के बयान में कहा गया है, ‘तत्काल प्रभाव से केवल वो ही खिलाड़ी महिला क्रिकेट और लड़कियों के क्रिकेट मैचों में खेलने के लिए पात्र होंगे जिनका बायोलॉजिकल सेक्स (जेंडर), महिला है. ‘ट्रांसजेंडर’ महिलाएं और लड़कियां ओपन और मिक्स्ड क्रिकेट में खेलना जारी रख सकती हैं.’ ईसीबी ने कहा कि कोर्ट के फैसले ने उसे महिला और लड़कियों के क्रिकेट के लिए नए नियम बनाने के लिए प्रेरित किया है.
ईसीबी के इस फैसले से अनाया बांगर जैसे खिलाड़ियों को सीधा नुकसान होने वाला है. अनाया कुछ दिनों पहले तक आर्यन बांगर थी. अब वे जेंडर चेंज करके अनाया हो चुकी हैं. अनाया जेंडर टेस्ट कराने से पहले मुंबई में सरफराज खान के भाई मुशीर खान जैसे क्रिकेटरों के साथ एज ग्रुप के मैच खेल चुकी हैं.
[ad_2]
Source link