[ad_1]
Last Updated:
Anupama 23rd April Written Update 2025 : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में राघव अनु की रसोई में घुसकर अनुपमा को बंधक बना लेता है और अपने साथ हुए अन्याय की पूरी कहानी सुनाता है. वो बताता है कि कैसे पराग और वसुंधरा …और पढ़ें

राघव ने खोले राज,…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- राघव ने अनुपमा को रसोई में बंधक बनाया.
- राघव ने पराग और वसुंधरा पर झूठे इल्जाम का आरोप लगाया.
- गौतम ने कोठारी हाउस में बड़ा राज सुन लिया.
नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में ड्रामा अपने चरम पर होगा जब राघव आधी रात को चुपचाप अनु की रसोई में पहुंच जाएगा. वहां वो अनुपमा को काबू में कर लेगा और उसके सामने अपना दर्दनाक अतीत बयां करेगा. अनुपमा उसके चंगुल से निकलने की कोशिश करेगी, लेकिन राघव उसे पूरी तरह रोक देगा और अपने साथ हुए अन्याय की पूरी दास्तान सुनाएगा.
राघव का दावा होगा कि उसकी पत्नी पंखुड़ी, पराग कोठारी की बहन थी और पराग व वसुंधरा ने मिलकर उसे झूठे इल्जाम में फंसा कर जेल भिजवा दिया. वो विस्तार से बताएगा कि कैसे उसकी जिंदगी बर्बाद हुई और अब वो अपनी सच्चाई सबके सामने लाना चाहता है.
‘राही मेरी बेटी जैसी है’बोलेगा राघव
राघव ये साफ करेगा कि राही को नुकसान पहुंचाने का उसका कोई इरादा नहीं था.उस दिन जो कुछ भी हुआ, वो सिर्फ एक गलतफहमी थी.उसने कहा कि वो तो अपनी पत्नी पंखुड़ी के गुस्से में गया था, लेकिन हालात बेकाबू हो गए. वो अनुपमा से कहेगा, “आपकी बेटी मेरे लिए अपनी बेटी जैसी है, मैं उस पर हाथ कैसे उठा सकता हूं?” उसकी बातों को सुनकर अनुपमा थोड़ी देर के लिए शांत हो जाएगी और सोच में पड़ जाएगी.
राही का गुस्सा फूटेगा अनुपमा पर
उधर, राही को जब ये सब पता चलेगा तो वो बुरी तरह भड़क जाएगी. वो दौड़ती हुई अनु की रसोई में पहुंचेगी और अपनी मां को तीखे शब्दों में खरी-खोटी सुनाएगी. राही बोलेगी कि हमेशा मां ने अपनी मनमानी की है. उसी वक्त पाखी और तोषू भी पहुंच जाएंगे और अनुपमा को उसके फैसलों के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. अनुपमा कुछ कह नहीं पाएगी, क्योंकि अब वो खुद असमंजस में होगी — राघव की बातों में कितना सच है, ये जाने बिना कुछ कहना ठीक नहीं लगेगा.
कोठारी मेंशन में भी खलबली
वहीं दूसरी तरफ, कोठारी हाउस में भी हलचल मची रहेगी. ख्याति देखेगी कि पराग अपनी अलमारी से कुछ पुरानी फोटों निकालकर छुपा रहा है. लेकिन जब वो पूछेगी, तो पराग कुछ नहीं बताएगा. बादमें राघव, पराग और वसुंधरा आपस में गुपचुप बात करेंगे, जिसमें पराग कहेगा कि पंखुड़ी से उसका रिश्ता उसी दिन खत्म हो गया था जब उसने राघव से शादी की थी. वो बोलेगा, “वो राघव कौन था? हमारी कंपनी का एक मामूली क्लर्क!” वसुंधरा और अनिल सहमे रहेंगे, लेकिन पराग दो टूक कहेगा कि ये राज कभी बाहर नहीं आना चाहिए. पर कहानी में मोड़ तब आएगा जब इन तीनों की बातें दरवाजे के पास खड़ा गौतम सुन लेगा!
[ad_2]
Source link